NEWS :-अपने खास कर्मचारी प्रांजल बक्शी को बचाने में सफल रहे सीएमएचओ डॉ. राज, सुचना के अधिकार क़ी अवहेलना, लगातार ड्यूटी से गायब रहे प्रांजल बक्शी, अब तक नही हुई जाँच
कवर्धा.
कलेक्टर को दिए आवेदन और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी को दबाए बैठे हैं सीएमएचओ डॉ. राज अब पंडरिया के बाद लोहारा में संलग्न ड्यूटी के बहाने गायब रहते है प्रांजल बक्शी
कवर्धा.
आपको बता दे क़ी कभी पंडरिया के पूर्व बीएमओ पंडरिया डॉ. अनामिका पटेल और सीएमएचओ डॉ बीएल राज के खास चमचे कर्मचारी प्रांजल बक्शी जो कि पंडरिया पदस्थापना में काफी चर्चित रहे है,अपने मूल कार्य मलेरिया से जुड़े कार्य के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य संस्था में मलेरिया संबंधित कार्यों का दौरा नहीं करते थे, कभी कभार ही नजर आते थे,आए दिन पूर्व बीएमओ पंडरिया डॉ. अनामिका पटेल के साथ घूमते नजर आते थे पंडरिया बीएमओ एवं सीएमएचओ का इतना संरक्षण था कि प्रांजल बक्शी आए दिन अपने ड्यूटी से गायब रह कर तीन चार दिन की हाजरी आकर भरते थे, जिसके लिए सीसीटीवी क़ी जानकारी भी सुचना के अधिकार के तहत मांगी गयी थी, साथ ही प्रांजल बक्सी क़ी दौरे क़ी भी जानकारी मांगी गयी थी, जिसका जवाब मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को अपील के बाद भी न मिल सका, बल्कि षड्यंत्र रच कर जवाब देने में टालमटोल किया गया, आयोग में जाने क़ी बात कही गयी,
लोहारा संलग्निकरण के बाद भी प्रांजल बक्शी अपनी ड्यूटी न करते हुए, ज्यादातर कवर्धा में ही नजर आते है,
पूर्व पंडरिया बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल के एकदम नजदीक होने के कारण बिना दौरा किए उनके यात्रा भत्ता लाखों का भुगतान हुआ है
जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई थी परंतु बीएमओ और सीएमएचओ ने अपने खास कर्मचारी को बचाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में दिए आवेदन को सीएमओ डॉ.राज ने अपने पद का दुरूपयोग कर के मामले को दबाने हुए ताकि जांच न हो इसी लिए नियम विरुद्ध संलग्न प्रांजल बक्शी का लोहारा किया है,ताकि मामला दब सके,
लोहारा में ड्यूटी में कभी कभार देते है दर्शन प्रांजल बक्शी
संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार के आदेश अनुसार स्वास्थ विभाग में संलग्नक्रण समाप्त हो गया है।
परंतु प्राजंल बक्शी को जांच से बचाने के लिए नियम विरुद्ध संलग्न लोहारा किया गया है
जिसमें प्रांजल बक्शी लोहारा में कभी कभार दिखते हैं ,सीएमएचओ डॉ.राज के चहेते होने के कारण बीएमओ लोहारा कार्यवाही करने से कतराते है,
डॉ.राज का डॉ. अनामिका पटेल पर संरक्षण
अपनी खास डॉ. अनामिका पटेल बीएमओ पंडरिया को जांच से बचाने के लिए किए है जिला चिकित्सालय कबीरधाम में संलग्न जबकि,पंडरिया अस्पताल में डॉ. की कमी है, फिर भी जिला अस्पताल में सलग्न किया गया है,
पंडरिया बीएमओ रहते हुए डॉ.अनामिका पटेल द्वारा डीजल के लाखों के बिल और चाय नाश्ता में लाखों के हेर फेर क़ी आशंका को देखते हुए जानकारी मांगी गयी थी ओर अन्य मुद्दों के शिकायत एवं सूचना के अधिकार की जानकारी न देते हुए सीएमओ ने अपनी खास पूर्व बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल को जिला चिकित्सालय में संलग्न कर के रखे हैं जबकि जिला अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर है
सभी के लिए डॉ राज की भूमिका संदिग्ध है, और जिले के बहु चर्चित मेडिकल फर्जीवाड़ा में सीएमएचओ डॉ. राज ने शिकायत कर्ता नेत्र सहायक अधिकारी डॉ. मनीष जाय को ही निलंबित करना सीएमएच ओ डॉ. राज की कार्यप्रणाली पर संदेह है और संदेहास्पद है
आखिर क्यों डॉ. बीएल राज सीएमएचओ प्रांजल बक्शी को बचाने में लगे है? सूचना अधिकार के तहत जानकारी क्यों नहीं दी यें सवाल है,
0 Comments