NEWS :-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने शहर के विभिन्न स्थानो में गौ जल पात्र रखने के कार्य का किया शुभारंभ

NEWS :-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी 
ने शहर के विभिन्न स्थानो में गौ जल पात्र रखने के कार्य का किया शुभारंभ 

कवर्धा 

महाशिवरात्रि के अवसर पर तुलसी गौ सेवा समिति कवर्धा द्वारा कार्यकम आयोजित किया मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा के श्री चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कायस्थ समाज के अध्यक्ष श्री शेखर बक्षी साथ ही विशिष्ट अतिथिगण श्री सूचित बोथरा, समाज सेवी व सराफा व्यवसायी एवं पार्षद श्री अजय ठाकुर, श्रीमती मनीषा अनिल साहू दुर्गेश अवस्थी, रहे।
विदित हो कि समिति द्वारा विगत दो वर्ष से गौ आहार का वितरण शहर भर में किया जा रहा है। इसी अनुक्रम को बढ़ाते हुए सदस्यों द्वारा सामूहिक निर्णय लेते हुए घुमंतु पशुओं के लिए गरमी में पानी की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर अमल करते हुए दिनांक 26 फरवरी 2025 को जल पात्र (टंकी) वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसे हरी झण्डी दिखाकर मुख्य अतिथि ने समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुभारंभ किया ।

ज्ञात हो कि तुलसी गौ सेवा समिति द्वारा आक्सीजन के स्तर को बनाये रखने एवं पर्यावरण का संतुलन बनायें रखने हेतु समय-समय पर घर एवं कार्यालय में तुलसी पौधा का वितरण भी किया जाता रहा है।

इस कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संतुलन के लिए गाय को उपयोगी एवं इनका संरक्षण को अनिवार्य बताया, इस पर समिति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी विशिष्ट अतिथि श्री शेखर बख्शी ने अपने उद्बोधन में बताया कि कुछ वर्ष पहले चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी ने भी शहर में इस कार्य को आरंभ किये रहे यह पुनीत कार्य है इससे सामाजिक चेतना भी जागृत होगी एवं गौ सेवा को राष्ट्र सेवा के बराबर बताया। पार्षद अजय ठाकुर ने गौ जल पात्र कार्यक्रम को निरंतर आगे बढ़ाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में "तुलसी गौ सेवा समिति के सदस्य संजीव शर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, मनोज यादव, ओमप्रकाश चंदेल, माधवेश केशरी, जागेन्द्र श्रीवास्तव, नंद कुमार सोनी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, वेद प्रकाश साहू, दिलेश्वर साहू, सौरभ तिवारी, राजेन्द्र सोनी, छोटे लाल सोनी, तातू राम यादव, नीलेष जैन, दुर्गेश ठाकुर ने सहयोग दिया। देवेन्द्र श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जन को प्रसाद वितरण कर पूर्ण किया गया ।

Post a Comment

0 Comments