NEWS :-विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा में मेगा वेबीनार पैरेंट्स मीटिंग आयोजित

NEWS :-विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा में मेगा वेबीनार पैरेंट्स मीटिंग आयोजित 

 कवर्धा, जिला- कबीरधाम
भारतीय शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत शिक्षा जगत के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ते हुए, विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं ऋद्धि, सिद्धि , चतुर बुद्धि, और तेजबल के  दाता श्री विनायक जी  के अशेष आशीर्वाद से अपनी बेहतरीन कार्यशैली, सकारात्मक सोंच और  नन्हे मुन्ने बच्चों को, संस्कारवान, गुणवान, ज्ञानवान, बलवान, बुद्धिमान, योगवान,ऊर्जावान, कर्मवान, मूल्यवान, प्रतिभावान, एवं अन्य सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ वान बनाते हुए व सर्वोत्कृष्ट सर्वांगीण विकास से परिपूर्ण तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, बहुत ही कम समय में अपनी बेहतरीन सोंच और परिकल्पनाओं के साथ कवर्धा शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित "दानवीर भामाशाह शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित" विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल शंकरनगर कवर्धा में प्रत्येक शनिवार को नई सोंच, नई उड़ान (New Think New Flight)* कार्यक्रम के  
  अंतर्गत सत्र 2024- 25 के 21वें एपिसोड के माध्यम से प्रथम सत्र में *मेगा वेबीनार पेरेंट्स मीटिंग* का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
जिसके माध्यम से पूरे साल भर का फीडबैक लेते हुए, स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए, सत्र 2024- 25 की इस अंतिम पड़ाव में वार्षिक परीक्षा (Annual Examination) के पूर्व यह महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित किया गया।
 जिसके परिपेक्ष्य में बच्चों के पढ़ाई के सम्बंध में शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा पाल्यों/अभिभावकों से संवाद कर महत्वपूर्ण विषयों को लेकर के बातचीत किया गया। साथ ही  उनके द्वारा दिए गए सुझाव, मार्गदर्शन एवं अन्य सभी क्षेत्रों को लेकर के आवश्यक चर्चाएं व महत्वपूर्ण बातें की गई।

 जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर सर्वांगीण विकास व वार्षिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत बेहतर हो सकें।
 इसके लिए कुछ मुख्य बातें, वार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चों की करियर काउंसलिंग से लेकर के, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, प्रतिदिन योग मेडीटेशन व व्यक्तित्व विकास, शांत वातावरण, एकाग्रता, उत्साह, आलस्य का त्याग, अनुशासन, विनम्रता व आत्म मूल्यांकन, विषयवार टाइम मैनेजमेंट से लेकर के बेहतर गाइडलाइन, खान-पान,भरपूर नींद, मोबाइल और टीवी का सदुपयोग करना, इत्यादि एवं सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में बैठने की सलाह दी गई। एवं अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया हैं,कि इस दौरान अपने बच्चों का पढ़ाई के संबंध में विशेष ध्यानाकर्षण एवं बेहतर तालमेल व सहयोग करने की अपील भी की गई। ताकि आपके अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य के साथ-साथ परीक्षा परिणाम भी बेहतर व सर्वोत्कृष्ट हो सके । 
और अपने माता-पिता एवं गुरुओं का नाम रोशन कर सके। और देश का एक अच्छे मूल्यवान नागरिक बन सके।
द्वितीय सत्र में आगामी कार्य योजनाओं को लेकर के स्कूल प्रबंधन व मैनेजमेंट के द्वारा सभी स्कूल एकेडमीक स्टाफ को ट्रेनिंग सेशन के साथ-साथ अभिभावकों से प्राप्त  हुए उचित सुझावों एवं मार्गदर्शनों को अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण कर आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।
 बेहतर परीक्षा परिणाम के साथ
उपरोक्त महत्वपूर्ण विषयों को लेकर के आज के इस "नई सोंच- नई उड़ान"कार्यक्रम अंतर्गत  जानकारियां साझा की गई।
 जो की बहुत ही सराहनीय व महत्वपूर्ण रहा। सभी का सहयोग,सुझावों एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से🙏🌷🙏🌹🙏

Post a Comment

0 Comments