NEWS :-ग्राम कुसुमघटा की रहने वाली पूर्णिमा लांझी ने पहली बार लोकतंत्र के पर्व में निभाई सहभागिता
कवर्धा। ग्राम कुसुमघटा की रहने वाली पूर्णिमा लांझी ने अपने जीवन में पहली बार मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता निभाई। 19 वर्षीय पूर्णिमा वर्तमान में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, आज मतदान केंद्र क्रमांक 103 ग्राम कुसुमघटा में अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के बाद पूर्णिमा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पहली बार मतदान करके मैं अपने अधिकार का उपयोग करने के साथ देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही हूं। उन्होंने कहा कि हर युवा को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
0 Comments