NEWS :-गुरुकुल में लहराते तिरंगा के साथ गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय सांस्कृतिक समारोह में शाला के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
कवर्धा!
नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक नयनाभिराम प्रस्तुति के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण, प्रभारी प्राचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ व अधिकांश संख्या में पालकगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संतोष बोथरा जी अध्यक्ष, श्री महावीर जैन जी श्री संतोष कोचर जी, डायरेक्टर गुरुकुल पब्लिक स्कूल मंचासीन थे। माननीय विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा ध्वज फहराया गया, इस समय पूरा विद्यालय प्रागंण राष्ट्रगान से गुजित हो उठा। तत् पश्चात् विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने विविध सास्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिए। छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों की वाहवाही लूटी। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक समारोह में शाला के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गुरूकुल पब्लिक स्कूल को कबीरधाम जिले में गौरवान्वित किया। शाला के कार्यक्रम में डायरेक्टर के रूप में श्री महावीर जैन जी व श्री सतोष कोचर जी ने गणतंत्र की गरिमा एवम् महिमा के साथ अपने उच्च विचारों से प्रेरणादायक उद्बोधन देकर सभी को प्रेरित किया। शाला के प्रभारी प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि गणतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी को तनमन से सदैव तत्पर रहना चाहिए तथा गणतंत्र की सुरक्षा का तत्परता से अथक प्रयास करते रहना चाहिए। शाला के एकेडमी इन्चार्ज ने सभी अतिथियों, पालकों व विद्यालयीन परिवार का आभार व्यक्त किया। संस्था के समस्त पदाधिकारीगण व प्रभारी प्राचार्य ने गणतंत्र दिवस पर शाला परिवार को हार्दिक बधाइयों व शुभकामनाएँ दी।
0 Comments