NEWS :-महिला शक्ति पर खरी नहीं उतरी बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल,नहीं सुधरी पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मैदानी क्षेत्रों की स्वास्थ व्यवस्था

NEWS :-महिला शक्ति पर खरी नहीं उतरी बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल 
नहीं सुधरी पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मैदानी क्षेत्रों की स्वास्थ व्यवस्था 


पंडरिया - अपने पदीय कर्तव्यों के अनरूप स्वास्थ्य विभाग में विशिष्ट कार्य कर स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अतुलनीय उपलब्धियां  हासिल कराने  के  लिए  शासन ने महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल को खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया था कार्य उसके पंडरिया के जनप्रतिनिधि के अनुसार नेतृत्व विहीन की बीएमओ पंडरिया पंडरिया बीएमओ के पद पर प्रशासनिक कसावट नहीं ला सकी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में बीएमओ के रूप प्रभार  यह सोच कर डॉ. अनामिका पटेल (एमडी – प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन) ने  स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा दी, महिला चिकित्सा अधिकारी होने से अच्छी दूरदर्शिता, दक्षता से पंडरिया की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरेगी लेकिन उनके कार्यकाल की बिना किसी विशेष उपलब्धियों  से ज्यादा अखबारों और अपने खास चमचे प्रांजल बक्शी को बचाने  की सुर्ख़ियों में रहा आए दिन  अखबारों में सुर्खियों में रहना अपने खास कर्मचारी चमचे प्रांजल बक्शी को बचाने के लिए एड़ी चोटी एक करना जनशिकायत जनप्रतिनिधि की न सुनना सूचना के अधिकार की जानकारी न देना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली कठघरे में खड़ा करता है। इससे जिला में स्वास्थ्य विभाग और पंडरिया बीएमओ की किरकिरी हो रही थी
स्वास्थ्य सेवाओं में  पूर्व सीएमएचओ पूर्व बीएमओ के कार्यकाल उपलब्धियों की गौरवशाली कार्य  की वाहवाही लूट रही थी बीएमओ डॉ अनामिका पटेल 

डॉ. अनामिका पटेल की मूल पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से थी, लेकिन पंडरिया में बीएमओ का प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कम पूर्व सीएमएचओ और बीएमओ के कार्यकाल के कामों की वाहवाही लूटी 

शासन की योजना  में भी सिर्फ अपनी वाहवाही  सिर्फ फोटो खिंचवा कर करवा रही  थी  डॉ. अनामिका पटेल पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी  प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए विधायक भावना वोहरा की विशेष पहल से एक्सरे मशीन की शुरुवात हुई.
डिजिटल एक्स-रे सेवाओं की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया, कुकदूर, और पीएचसी कुंडा में  हर जगह पंडरिया रेडियोग्राफर   एक्सरे मशीन के साथ डॉ अनामिका पटेल सिर्फ फोटो खिंचवा कर श्रेय ले रही थी सभी स्थलों में एक्सरे मशीनों जैसे उन्हीं ने लगावाई है, पंडरिया के अलावा कुकदूर कुंडा व अन्य स्थान में रेडियोग्राफर  नियुक्त  नहीं है,अपने उच्च अधिकारियों को पत्र व्यवहार भी नहीं की ताकि इन स्थानों पर  रेडियोग्राफर  की नियुक्ति  हो सके एवं  सुविधा मिल सके क्या यही इनकी उपलब्धि रही,
सोनोग्राफी मशीन का संचालन,  अप्रैल 2024 में विधायक भावना वोहरा के विशेष प्रयास से शुरू हुआ, गर्भवती महिलाओं और अन्य रोगियों के लिए जीवनदायी साबित हुई इसके लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति जिला प्रशासन ने काफी जद्दोजहद के बाद की लेकिन सोनोग्राफी मशीन का श्रेय डॉ.अनामिका पटेल ले रही हैं 
 पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बेहतरीन कार्य एवं मैदानी क्षेत्रों में स्वास्थ सेवा बेहतर करने के प्रयास का फल राज्य स्तरीय सम्मान  सेवा गुणवत्ता का श्रेय  ले रही 
डॉ. अनामिका पटेल पटेल के कार्यकाल में पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडातराई को  राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त हुआ। टीबी उन्मूलन में भी पंडरिया
अपने खास चमचे मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर प्रांजल बक्शी को बचाने के लिए काफी एड़ी चोटी एक की थी, डॉ. अनामिका पटेल इसी लिए उक्त उनका खास कर्मचारी चमचा प्रांजल बक्शी अपने नवीन पदस्थापना स्थल लोहारा से बिना किसी अनुमति के राज्य स्तर सम्मान लेने के लिए उसे अपने संग रायपुर ले गई ताकि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी से मिल के अपने खास चमचे कर्मचारी को पुनः पंडरिया पदस्थ करवा सके ?

प्रशासन की पारदर्शिता और नियमों का उल्लंघन

अपने कार्यकाल के दौरान बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल नियमों के उल्लंघन करना तो आम बात थी 
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी न देना उनके द्वारा किए हुए भ्रष्टाचार के संकेत मिलते हैं 
अपने खास चमचे कर्मचारी प्रांजल बक्शी को सिर्फ आपके कार्यालय में काम करने की छूट देना और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उनके खास चमचे कर्मचारी प्रांजल बक्शी के कार्यों एवं उनके द्वारा किए उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया संबंधित कार्यों की जानकारी न देना यह संकेत देता है कि डॉ अनामिका पटेल की कार्यशैली कितनी अच्छी थी

महिला   नेतृत्व क्षमता पर खरी नहीं उतरी बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल 

पंडरिया को बेहतरीन समाज सेवी और विधायक भावना वोहरा के मिलने के बाद अचानक से महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल को प्रभार दिया ताकि
एक महिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ. अनामिका पटेल क़ी स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार  करना पहली  प्राथमिकता थी,  परंतु बीएमओ बनते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई थी कोई भी कर्मचारी सही समय पर नहीं आता था शौचालय की हाल ऐसी की जैसे कितने महीने से सफाई नहीं हुई, आधे से ज्यादा बंद थी,सीएचसी पंडरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जानकारी न देना इससे प्रतीत होता है कि डॉ. अनामिका पटेल का अपने कर्मचारीयों को मनमानी करने की पूरी छूट दे रखी थी पत्रकार के भ्रमण के दौरान उनका खास चमचा प्रांजल बक्शी आए दिन गायब रहना ओर बाद में आकर उपस्थित पंजी पर हस्ताक्षर करना आम बात थी, 
दौरे के नाम से गायब रहना सरकारी गाड़ी के लॉगबुक डीजल पर्ची की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत न देना  यही उपलब्धि रही,

 क्षेत्रवासियों की प्रतिक्रिया
पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 
खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से डॉ. अनामिका पटेल को  का हटाया जाना पंडरिया वासियों के लिए प्रशासनिक प्रकिया का हिस्सा बताया है। आने वाले बीएमओ डॉ. राकेश प्रेमी  से पंडरिया वासी उम्मीद कर रहे कि वे पंडरिया बीएमओ प्रभार लेते ही स्वास्थ्य सेवाएं ओर सीएचसी पंडरिया को सुधारने का कार्य करेंगे तथा प्रशासनिक कसावट लाएंगे और कर्मचारियों के साथ पंडरिया के जनप्रतिनिधि के साथ तालमेल बना कर स्वास्थ्य सेवा बेहतर करेंगे.

पुनर्विचार की मांग

क्षेत्रवासियों और सामाजिक संगठनों ने निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है। उनका कहना है कि यदि राजनीतिक दबाव में डॉ. अनामिका पटेल को हटाया गया है तो इसका दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ेगा।
परंतु जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी. एल. राज के अनुसार खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर फेरबदल एक सामान्य प्रकिया है उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश में इस बार पंडरिया बीएमओ के पद के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को प्रभार सौंपा गया है
पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल का कार्यकाल ठीक था परंतु प्रशासनिक कसावट नहीं दिखाई दे रही थी वे आए दिन अखबारों के सुर्खियों में रहती थी 
डॉ. अनामिका पटेल एमडी प्रीरिवेशिव एंड सोशल मेडिसिन महामारी विशेषज्ञ है भविष्य में उनसे बेहतर सेवाएं ली जाएंगी.

Post a Comment

0 Comments