NEWS :-जिले में अवैध रूप से चश्मा दुकान पर मशीनों के द्वारा आंख जांच की शिकायत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई दबिश
जिला कलेक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.राज ने अपनी स्वास्थ विभाग की टीम के साथ त्वरित जांच कार्यवाही करते हुए कवर्धा में स्थित अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर में दबिश दी दो घंटे चली इस कार्यवाही का नेतृत्व स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल राज कर रहे थे जांच के दौरान सीएमओ ने दस्तावेज़ की बारीकी से जांच की एवं उनकी डिग्री की जांच की जांच उपरांत अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर के संचालक अमन बिसारिया के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज नेत्र परीक्षण करने हेतु उनकी डिग्री शासकीय पंजीयन छग शासन द्वारा दुकान स्थापना पंजीयन एवं जीएसटी पंजीयन निजी प्रैक्टिस करने के लिए राजपत्र अध्यादेश की जांच दस्तावेज उपरांत सही पाए गए
आगे भी जारी रहेगी यह कार्यवाही सीएमओ डॉ. बी. एल. राज
जिले के सीएमएचओ डॉ. बी. एल.राज ने चर्चा के दौरान बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज हुई थी कि जिले में चश्मा दुकान संचालक बिना चिकित्सकीय योग्यता के मशीनों का प्रयोग कर के अवैध रूप से आंख जांच कर रहे एवं होर्डिंग के माध्यम से प्रचार एवं
बिना डिग्री के मशीन से आंखों की जांच करना नियम विरुद्ध है शासन की गाइड के अनुसार निजी क्षेत्र में नेत्र विशेषज्ञ एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट को ही मशीनों का प्रयोग कर नेत्र परीक्षण करने का अधिकार है अगर जिले में किसी भी चश्मा दुकान में बिना नेत्र विशेषज्ञ या ऑप्टोमेट्रिस्ट के द्वारा अगर मशीनों से आंख जांच अगर की जाती है तो उक्त मशीनों को जप्त कर चश्मा दुकान संचालक पर कार्यवाही की जाएगी
बड़ी बड़ी मशीनों आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का कर रहे थे प्रचार एवं ऑपरेशन की प्राप्त हुई थी शिकायते
जिले के सीएमएचओ ने जांच के बाद बताया कि अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर में मोतियाबिंद ऑपरेशन संबंधित किसी भी प्रकार के तथ्य नहीं मिले हैं न ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अमन ऑप्टिकल में आपरेशन कक्ष है अब निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए वे कैसे प्रचार करवा रहे है यह मुझे जानकारी नहीं है जांच के बाद स्थिति साफ होगी
जी हां निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का प्रचार सही अमन बिसारिया
अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर के संचालक अमन बिसारिया से टेलीफोन के माध्यम से चर्चा की परंतु उन्होंने मीटिंग में हूं कह कर फोन काट दिया गया
कुछ देर बाद संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आज जिले के सीएमओ एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेरी संस्था में अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर में दबिश दी
जांच में सहयोग मेरे द्वारा किया गया सीएमओ एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा निरीक्षण में समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं
एवं मेरी संस्था अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर में मोतियाबिंद ऑपरेशन नहीं किया जाता है
इसके लिए मुझे एवं मेरी संस्था को द क्रिस्चियन फेलोशिप राजनांदगांव द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के पूर्व एवं पश्चात नेत्र परीक्षण के लिए मुझे अधिकृत किया गया है जिसकी जानकारी एक दिवस पूर्व ही संस्थान के द्वारा अनुबंध पत्र सीएमएचओ कार्यकाल में पत्र दिया गया है
द क्रिस्चियन फेलोशिप राजनांदगांव संस्था के सचिव श्री रवि बांदे ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा पूर्व में भी निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए विभिन्न शिविर में मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का निःशुल्क राजनांदगांव में सफल आपरेशन किए गए हैं जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शासन की गाइड लाइन के अनुसार विजन सेंटर स्थापित करने का निर्देश जारी किए ताकि जिला कवर्धा में मोतियाबिंद ऑपरेश एवं ऑपरेशन ऑपरेशन पश्चात आवश्यक फॉलोअप के लिए अमन बिसारिया वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी संचालक अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर को अधिकृत किया गया है उक्त संस्थान अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर में आधुनिक नेत्र परीक्षण उपकरण उपलब्ध है एवं जिले के सीएमओ के निर्देशन में आगामी दिनों जिला कवर्धा में सभी ब्लॉक मुख्यालयों में चयनित स्थानों पर नेत्र रोग निदान मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जाएगा और आम जन जिले कवर्धा वासियों से अपील की है मोतियाबिंद ऑपरेशन किसी भी समय एवं मौसम में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हमारी संस्था द क्रिस्चियन फेलोशिप राजनांदगांव में किया जाएगा एवं जिससे कवर्धा मोतियाबिंद मुक्त हो सके इसके लिए हमारे अधिकृत विजन सेंटर में मोतियाबिंद परीक्षण करवा सकते हैं
0 Comments