NEWS :-एक्शन मोड़ में जिले के सीएमएचओ, ने की बड़ी कार्यवाही,बीएमओ पंडरिया डॉ.अनामिका पटेल हटाई गई,स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने,
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश प्रेमी को दिया गया खंड चिकित्सा अधिकारी पंडरिया का प्रभार
जिले के सीएमओ डॉ. बी. एल. राज. एक्शन के मोड़ में आ गए है. आज दिनांक 15.1.2025 को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल को पद से हटा दिया गया है.
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 2024 को उन्हे खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया था. ताकि वे स्वास्थ सेवा बेहतर कर सके और और तालमेल कर कार्य कर सके परन्तु डॉ. अनामिका पटेल के बीएमओ बनते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में अव्यवस्थाओं की लंबी लाइन लगने लगी एवं वे स्वयं आए दिन प्रायः फील्ड विजिट के नाम से गायब रहती थी जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की मौज हो गई थी बीएमओ सहित कई कर्मचारी के अस्पताल आने जाने का कोई समय नहीं रहता था जिसकी जानकारी हेतु
कुछ दिवस पूर्व सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी कि पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा सीसीटीवी फुटेज की जानकारी दी जाए जिससे पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी के कार्य समय को देखा जा सकते परंतु दौरा के बहाने गायब रहने वाली खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल ने इसकी जानकारी नहीं दी
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनामिका पटेल के पदभार लेते ही कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई थी अधिकतर कर्मचारी तय समय से ड्यूटी पर नहीं आते और समय से पहले गायब हो जाते
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थी,
अपने खास कर्मचारी को बचाने में लगी थी डॉ. अनामिका पटेल
पंडरिया बीएमओ डॉ अनामिका पटेल उस समय सुर्ख़ियों में आई जब उनके खास कर्मचारी प्रांजल बक्शी के कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई थी लेकिन अपने खास चमचे को बचाने के लिए एड़ी चोटी एक करने में लगी थी परंतु काफी शिकायतों के बाद उनके खास चमचे प्रांजल बक्शी को सीएमएचओ ने लोहारा स्थांतरित कर दिया.
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल आए दिन शुक्रवार या शनिवार को शाम को रायपुर के लिए गायब हो जाती है इसके लिए उनको सही समय पर लाने का कार्य पूर्व में पदस्थ एक खास कर्मचारी प्रांजल बक्शी का कार्य कर रहा था.
बीएमओ नहीं देती थी अपने वाहन की जानकारी उड़ा रही थी सूचना के अधिकार अधिनियम की धज्जियां
आए दिन दौरे के बहाने गायब रहने वाली खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनामिका पटेल के शासकीय वाहन के लाग बुक डीजल पर्ची की जानकारी मांगी गई थी परंतु बीएमओ ने नहीं दी थी नहीं सुनती थी जन प्रतिनिधि की शिकायत.
विधायक भावना बोहरा की बातों का नहीं हो रहा था अमल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया के पोस्टमॉर्टम कक्ष तक जाने वाले स्थान कीचड़ और गंदगी से पटा है आने जाने में दिक्कत की शिकायत पंडरिया जनप्रतिनिधि ने की थी परंतु उदासीन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनामिका पटेल उक्त पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचे वाले मार्ग की मरम्मत के लिए प्रयास नहीं की
आए दिन अखबारों की सुर्खियों में एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के जानकारी न देने वाली खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनामिका पटेल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. राज ने खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से हटा दिया है अब वे चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्य करेंगी
जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश प्रेमी को खंड चिकित्सा अधिकारी पंडरिया का प्रभार सौंपा गया है.इनके आने से निश्चित ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगी,
0 Comments