NEWS :-स्थांतरित कर्मचारी नहीं छोड़ रहा पंडरिया का मोह,किस हैसियत से या किस अधिकारी के आदेश से वे संचालक सह आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला के साथ फोटो खिंचवा रहे और पुरस्कार लेने रायपुर गए क्या कलेक्टर और सीएमएचओ करेंगे कार्यवाही ?ड्यूटी लोहारा में पर बीएमओ पंडरिया के साथ ले रहे है,पुरस्कार प्रांजल बक्शी

NEWS :-स्थांतरित कर्मचारी नहीं छोड़ रहा पंडरिया का मोह,किस हैसियत से या किस अधिकारी के आदेश से वे संचालक सह आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला के साथ फोटो खिंचवा रहे  और पुरस्कार लेने रायपुर गए क्या कलेक्टर और सीएमएचओ करेंगे कार्यवाही ?
ड्यूटी लोहारा में पर बीएमओ पंडरिया के साथ ले रहे है,पुरस्कार प्रांजल बक्शी 
कवर्धा 
स्थांतरित कर्मचारी प्रांजल बक्शी जो कि पूर्व में पंडरिया में पदस्थ थे शिकायत के बाद उनका स्थानांतरण विकास खंड लोहारा किया गया है, और उन्होंने अपनी उपस्थिति खंड चिकित्सा अधिकारी लोहारा को दी है और उन्हें विकास खंड लोहारा में कार्य किया जाना है,
लेकिन प्राजंल बक्शी पंडरिया का मोह नहीं छोड़ पा रहे है 
और बिना किसी कारण से राज्यस्तर में पुरस्कार लेने के लिए बीएमओ पंडरिया के साथ घूमते नजर आ रहे है और राज्य स्तर के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी संचालक  सह स्वास्थ्य  आयुक्त  डॉ. प्रियंका शुक्ला और सीएमएचओ कवर्धा डॉ. राज की उपस्थिति में फोटो  ले रहे हैं,क्या सीएमएचओ कवर्धा का ध्यान प्रांजल बक्शी पर नहीं गया या प्रांजल बक्शी को सीएमएचओ और बीएमओ लोहारा ने घूमने की पूरी छूट दे रखी है
ग़ौरतलब है कि पंडरिया विकास खंड में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने राज्यस्तर पर  पुरस्कार दिया है। जिसमें पंडरिया विकास खंड चिकित्सा अधिकारी और  विकास खंड प्रबंधक अन्य पंडरिया के कर्मचारी भी गए है परंतु प्राजंल बक्शी किस आदेश और किस हैसियत से उस कार्यकम में पुरस्कार लेने पहुंचे हैं यें सोचनीय हैं,क्या प्रांजल बक्शी ने रायपुर जाने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी लोहारा ने अनुमति दी  है और इस पुरस्कार  के विषय में मलेरिया के संबंध में प्राजंल बक्शी का क्या योगदान है  प्रांजल बक्शी का कार्य विकास खंड लोहारा है ऐसा क्यों है कि प्रांजल बक्शी पंडरिया  बीएमओ  का मोह  नहीं छोड़ रहे है और क्या किस आदेश से वे पुरस्कार लेने पहुंचे क्या इस पर कार्यवाही सीएमओ और बीएमओ  लोहारा करेंगे? या सीएमएचओ कवर्धा और लोहारा बीएमओ डॉ. साहू ने प्रांजल बक्शी को घूमने के लिए खुली छूट दी है,
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. राज के खास है प्रांजल बक्शी इसके पूर्व भी प्रांजल बक्शी के विरुद्ध इनके कार्यों की जांच कलेक्टर को आवेदन दिए थे परंतु सीएमओ डॉ.बी. एल राज ने जांच न की ओर मामले को दबाने का कार्य कर रहे है. 
और सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी कि प्रांजल बक्शी ने अपने मूल कार्य मलेरिया हेतु अग्रिम दौरा कार्यक्रम और कहा कहा दौरा किया है, परंतु खंड चिकित्सा अधिकारी के खास होने के कारण वे इसकी जानकारी नहीं दी 
सीएमएचओ जिला कबीरधाम प्रथम अपील अधिकारी है, प्रथम अपील आवेदन के बाद भी जानकारी नहीं दी और सीएमएचओ डॉ. बी एल राज प्रांजल बक्शी को बचाने में लगे हैं
इसकी शिकायत राज्य सूचना आयोग ओर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से की जाएगी और प्रांजल बक्शी की सेवा समाप्ति के लिए राज्यपाल कार्यालय मुख्य मंत्री कार्यालय में शिकायत की जाएगी

Post a Comment

0 Comments