NEWS-: होली किंगडम स्कूल के होनहार छात्रों के विभिन्न शासकीय पदों पर चयन
कवर्धा नगर के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठित तथा कबीरधाम जिले के प्रथम आंग्ल माध्यम विद्यालय होली किंगडम स्कूल के होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थी विनायक तिवारी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 52 वा रैंक हासिल कर जिला सेनानी के पद पर प्रथम प्रयास में ही चयन हुआ विनायक तिवारी के चयन पर उनके परिवार एवं विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे शहर में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं का ताता लगा हुआ हैं तथा होली किंगडम के ही छात्र स्वप्निल दिवान का आईबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर छः ग राज्य ग्रामीण बैंक में जूनियर एसोसियट के पद पर चयन हुआ है ज्ञात हो की हाल ही में अनिकेत सिह ठाकुर का प्रथम प्रयास में ही छः ग पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पद में चयन हुआ था आपको बताते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस सभी छात्रों का प्रारंभिक विद्यालयन अध्ययन कार्य नर्सरी से के कक्ष 12 वी तक नगर के होली किंगडम में हुई है चयनित हुए विद्यार्थियों ने बतलाया कि हमारे प्रेरणा का प्रमुख स्रोत हमारे विद्यालय के निर्देशक तथा प्राचार्य पास्टर जोश थामस एवं सह निर्देशिका लिजी थामस जी का विशेष मार्गदर्शन एवं आशिर्वाद रहा जिन्होंने हमे सफलता के लिए प्रेरित किया वरन मेरे परिवार के साथ हरदम खड़े रहे ईश्वर से चाहूंगा कि प्रत्येक विद्यार्थीयो को विद्यालय परिवार से ऐसा प्यार आशीर्वाद मार्गदर्शन मिलता रहे ताकि सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को भेदकर सफलता प्राप्त कर पाए l वही दूसरी ओर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर व्याप्त हैं थामस सर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इन विद्यार्थीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय के लिए यह पहला अवसर ही नही अपितु इससे पहले भी विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में जिले के प्रथम आईपीएस अधिकारी श्री आकाश जैन मिस महिमा पट्टाबी ( डीएसपी ) मिस भूमिका देसाई ( असिस्टेन्ट डारेक्टर पंचायत एवं । ग्रामीण विकास ) सिद्धार्थ जैन ( एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डी आर ) डॉ. विनीता माहेस्वरी डॉ. वरुण लुनिया मिस्टर सार्थक खुराना जैसे अनेको अनेक विद्यार्थियों ने जिले में अपने विद्यालय के नाम का परचम लहराया हैं ।
0 Comments