NEWS :-विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, बच्चों को विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारी से होगा समुचित विकास
कवर्धा.
New Think New Flight (न्यू थिंक न्यू फ्लाइट) कार्यक्रम के अंतर्गत विनायक पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम कवर्धा के बच्चों को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
सभी छात्र-छात्राओं के अंदर सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए कवर्धा शहर के प्रमुख आकर्षण का केंद्र स्थान अंतर्गत विभिन्न प्रकार की चीजों से रूबरू कराते हुए बच्चों को मार्गदर्शन कर विस्तृत जानकारियां प्रदान करते हुए शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
प्रथम दिवस को नर्सरी से kg2 तक के बच्चों ने काली गार्डन का भ्रमण किया,जिसमें प्रमुख रूप से नवदुर्गा सहित माँ काली का दिव्य मंदिर दर्शन, द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन से लेकर के तीन तालाबों का नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण, बच्चों को कवर्धा शहर की शान और विरासत एवं इस मंदिर व स्थान की इतिहास से अवगत कराते हुए उनके इच्छा अनुसार बच्चों को विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज काली गार्डन में कराया गया। बच्चे मंत्र मुक्त होकर के इस शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिए और लजीज व्यंजनों से परिपूर्ण लंच बॉक्स एवं स्कूल की ओर से भी बच्चों की मनपसंद चटपटे, बिस्किटस व खट्टा मीठा चॉकलेट के साथ मस्ती से झूमते हुए सभी बच्चों ने लुफ्त उठाएं।
एवं द्वितीय दिवस को क्लास 1 से 5th तक के बड़े बच्चों को ऊर्जा पार्क का सैर कराया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को सोलर प्लांट सौर ऊर्जा के विषय में विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही एनर्जी पार्क में विभाग अंतर्गत सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की विधि से लेकर के सूर्य के प्रकाश से सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन व उपयोग करने की विधि तक तथा विभिन्न प्रकार की मौजूद मशीनों व वस्तुओं से रूबरू कराते हुए बच्चों ने ज्ञान अर्जन करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराते हुए अपने आप को बहुत ही ऊर्जावान महसूस किया। सभी बच्चों ने मनमोहक प्रकृति के साथ उछल कूद करते हुए फिसल पट्टी, झूला,राउंडर,बर्ड राउंडर म्यूजियम एवं विभिन्न प्रकार की लोकप्रिय पेड़ पौधों व वस्तुओं का दर्शन कर उसके बारे में जाना। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लेकर के बायो गैस बनाने की विधि, सोलर संयंत्र से बिजली उत्पादन एवं विभिन्न प्रकार की प्रकृति में निहित वृक्ष,फल,फूल,पत्तियों और औषधीय से अच्छादित इस एनर्जी पार्क का आनंद लिया। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में विनायक पब्लिक स्कूल के एकेडमी परिवार के साथ सभी शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे। उनके सानिध्य में बच्चों ने पिकनिक स्पॉट में लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया। एवं अपने आप को मनोरंजन के साथ आनंदित महसूस किया।
0 Comments