News-: संदिग्ध एवं बिना वैध दस्तावेज के निवास कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

News-: संदिग्ध एवं बिना वैध दस्तावेज के निवास कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
अब तक कुल 74 व्यक्तियों पर कार्रवाई

कवर्धा। दिनांक 16 दिसंबर 2024।  

जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में यह अभियान सतत जारी है।  

अब तक की कार्रवाई में कुल 74 व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। 
 
 आज की कार्रवाई (16 दिसंबर 2024):  
- थाना पिपरिया में 17 व्यक्तियों के खिलाफ BNSS की धारा 128 के तहत कार्रवाई की गई।  
 यह कार्रवाई डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर और थाना प्रभारी पंडरिया कमलाकांत शुक्ला. के नेतृत्व में की गई।  
 
अब तक की कुल कार्रवाई (15 दिसंबर 2024 तक):
- थाना कवर्धा, चिल्फी और पंडरिया क्षेत्र: 39 व्यक्तियों पर कार्रवाई।  
- चौकी पोड़ी और थाना लोहारा क्षेत्र:18 व्यक्तियों पर कार्रवाई।  
- थाना पिपरिया (आज):17 व्यक्तियों पर कार्रवाई।  

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा कि, “जिले में बिना वैध दस्तावेज निवास कर रहे या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सभी मकान मालिकों, होटल संचालकों, और धर्मशाला प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसा न करने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।”  

पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे या बिना दस्तावेज निवास कर रहे व्यक्ति की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments