NEWS-:मण्डल कुण्डा ने 117 वे और इस साल की अंतिम एपिसोड प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी

 NEWS-:मण्डल कुण्डा ने 117 वे और इस साल की अंतिम एपिसोड  प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी
29 दिसम्बर 2024 को भाजपा मण्डल कुण्डा ने अध्यक्ष बालमुकुंद चंद्रवंशी के उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात गृह निवास में सुनी
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 117 वी बार मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया यह 2024 का आखिरी एपीसोड था क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव के कारण मार्च अप्रैल और मई में मन की बात का प्रसारण नहीं हो सका इसे पहले 116 वा एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित हुआ था जिसमें पीएम मोदी ने डिजिटल अपराध स्वामी विवेकानंद एनसीसी और लाइब्रेरी जैसी विषयों पर चर्चा की थी कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2114 को शुरू हुआ था और इसका प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों  के माध्यम से होता है मन की बात कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में सुनाया जाता है
आज इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा एवं  जिला अध्यक्ष भाजपा जिला कबीरधाम के अध्यक्ष अशोक साहू के निर्देशानुसार भाजपा मण्डल कुण्डा में मण्डल अध्यक्ष बालमुकुंद चंद्रवंशी के अगवाई में इस साल की अंतिम एपिसोड मन की बात को सुना
मन की बात के 117 वे एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी कहा 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है संविधान हमारा मार्ग दर्शक है इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भारत अपने संविधान को अपनाने का 75 वर्ष मनाएगा इस मिल के पत्थर का सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्ताव पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित करता है जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है देश की नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट बनाई गई है आप संविधान को असंख्य भाषाओं में पढ़ सकते है और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछ सकते है इन लोगों ने सुनी मन की बात सरपंच ग्राम पंचायत हथमुड़ी गायत्री चंद्रवंशी मिथिला चंद्रवंशी सुखमत चंद्रवंशी रमेशरिन चंद्रवंशी मुक्कू चंद्रवंशी शुभम गुप्ता जित्तू भयू अशोक चंद्रवंशी रामकृष्ण वैष्णव घनश्याम गुप्ता कुमार चंद्रवंशी अन्नू चंद्रवंशी

Post a Comment

0 Comments