न्यूज:- धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों का बुरा हाल - किसान कांग्रेस
धान ख़रीदी मामले पर छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार फैल - रवि चन्द्रवंशी (प्रभारी ज़िला किसान कांग्रेस)
भाजपा सरकार की कथनी व करनी में अंतर - ममता चंद्रकार पूर्व विधायक
भाजपा सरकार के एक साल में छत्तीसगढ़ का हर वर्ग परेशान - लालजी चंद्रवंशी
किसानों का धान बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य के हिसाब से 3217 रु प्रति क्विंटल देना होगा- नवीन जायसवाल
कवर्धाकुंडा- धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की हर साल बंपर उत्पादन हो रहा है है लेकिन धान ख़रीदी की व्यस्था पूरी तरह चरमराई हुई दिखाई पड़ रही है एक ओर जहां धान ख़रीदी ऑपरेटर हड़ताल पर है वही दूसरी ओर राइसमिलर्श द्वारा धान का उठाव नहीं करने की कारण ख़रीदी केंद्रों पर धान ख़रीदी करना पड़ रहा है जिसके चलते सरकार तक किसानों की आवाजो को पहुँचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश की बदहाल स्थिति के विरोध में विगत पाँच दिनों से लगातार कांग्रेस पार्टी के सभी विंगों के द्वारा अलग अलग तरीक़े से प्रदर्शन किया जा रहा है उसी कड़ी में आज ज़िला किसान कांग्रेस द्वारा हाथ में तख़्ती लेकर शहर के मुख्य चौराहे पर खड़े होकर प्रदर्शन किया गया है
ज़िला किसान कांग्रेस प्रभारी किसान नेता रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि आज का यह प्रदर्शन सरकार को आईना दिखाने के लिए था, जिस तरह चुनाव से पहले भाजपा के नेताओ ने बड़ी बड़ी बाते वायदे किए थे वो सारे आज झूठे नज़र आ रहे है किसानों को एक मुश्त 3100 रुपये धान का क़ीमत देने की नाम पर आज मात्र 2300 रू ही दिया जा रहा है बारदाने की व्यवस्था सरकार नहीं कर पा रही है धान ख़रीदी केंद्रों पर किसानों के साथ ज़्यादा धान तौल कराकर देने का दबाव बनाया जा रहा है जो की शर्मनाक है
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रू बढ़ाया है उस हिसाब से किसानों को अब 3217 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा मिलना चाहिए
उक्त कार्यक्रम में जिला किसान कांग्रेस प्रभारी रवि चंद्रवंशी, वरिष्ठ लालजी चंद्रवंशी, पूर्व विधायक ममता चंद्रकार, महामंत्री गोपाल चद्रवंशी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अनंत, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल, शिवप्रसाद वर्मा,मनीष शर्मा, पालेस्वर चंद्रकार,घनस्याम साहू, त्रिलोक निर्मलकर, अरुण साहू, वाल्मीकि वर्मा, आकाश केशरवानी, भोला चंद्रवंशी, चेतन वर्मा ,रामदास पटेल, जलेश बघेल, कोमल साहू,राहुल, वैभव, सुजल, आशु साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
0 Comments