,
NEWS :-खैरडोंगरी के ग्रामीणों ने सरपंच व सरपंच पति की कार्यों में मनमानी व अनियमितता की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से की, जाँच टीम गठित,सात दिन के भीतर जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेश जारी
पंडरिया. टाइम्स न्यूज़ इंडिया
आपको बता दे की पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत खैरडोंगरी के सरपंच श्रीमती गीतांजलि सिंह एवं उनके पति रोहित सिंह ठाकुर द्वारा राशि गबन कर अनियमितता पूर्ण कार्य किया गया है जिसके विरुद्ध जिला स्तरीय जांच समिति गठित करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कवर्धा को ग्रामीणों ने आवेदन दिया था, जिसे प्रमुखता से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लेते हुए जाँच टीम गठित कर, सात दिन के अंदर गंभीरता से निष्पक्ष जाँच कर तत्काल रिपोर्ट पेश करने कहा हैं, खैरडोंगरी के ग्रामीणों को इस आदेश से उम्मीद हैं की जाँच समिति सही जाँच कर, मनमानी पूर्वक कार्य करने वाले व शाशन की राशि को बंदर बाँट करने वाले पर उचित कार्यवाही होंगी
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत खैरडोंगरी के सरपंच एवं उनकी पति रोहित सिंह ठाकुर के द्वारा पेय नल योजना, स्वछता, सीसी रोड निर्माण, मुलभुत सम्बंधित आय व्वय जानकारी एवं राशन कार्ड वितरण नहीं किया जाना तथा आए दिन गरीब आदिवासी परिवार को गलौज कर मारपीट की धमकी दिया जाता है जिसके विरुद्ध आवेदक गण द्वारा पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया समक्ष एक शिकायत दिनांक 30/09/2024 को प्रस्तुत किया गया था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया द्वारा विधिवत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु जांच टीम गठित किया गया था जो दिनांक 23/10/2024 को ग्राम पंचायत खैरडोंगरी में उपस्थित हुआ परंतु उनके साथ भी सरपंच एवं सरपंच पति ने मिली भगत कर अपने पक्ष में कर लिया जिससे निष्पक्ष जांच की कार्यवाही नहीं की जा सकी है जबकि ग्रामवासी आवेदन द्वारा उक्त जांच टीम के समक्ष निवेदन किया गया कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किए गए अनियमितता पूर्ण कार्य की निष्पक्ष जांच की जाए परंतु उक्त टीम द्वारा कोई जांच नहीं किया गया और बिना जांच किए वापस चला गया जिससे ग्रामवासी आवेदक निराश हो गए हैं ऐसी स्थिति में आवेदक को न्याय दिलाने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच एवं उसके पति के विरुद्ध जिला स्तरीय जांच समिति गठित करने निष्पक्ष कार्रवाई कियें जाने हेतु आवेदन दिया गया, अब जाँच समिति गठित किया गया हैं, सात दिन में समिति को जाँच करने आदेश दिया गया हैं, ग्रामीणों ने मांग किया हैं की निष्पक्ष जाँच किया जाये,औऱ दोषियों पर उचित कार्यवाही किया जाये.
0 Comments