घर का सपना होगा साकार, सभी को मिलेगा पक्का मकान’प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का सर्वेक्षण कार्य शुरू

घर का सपना होगा साकार, सभी को मिलेगा पक्का मकान’
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का सर्वेक्षण कार्य शुरू
कवर्धा-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए भी प्रदेश में सर्वेक्षण शुरू हो गया है इसी तारतम्य में कवर्धा शहर में भी वीर सावरकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में पात्रता हितग्राहियों का फार्म भरकर शुरूवात किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 2.0 अंतर्गत ऐसे शहरी पात्र परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में आवास नहीं मिल पाए थे उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। हितग्राहियों की सुविधा के लिए आवास हेतु आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर गरीब के लिए आशियाने के सपने को पूरा करने का काम छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है। आवास योजना के लिए 10 दिसंबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और सर्वेक्षण की अंतिम तारीख एक ही है। उन्होनें बताया कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व व उनके निर्देशानुसार कवर्धा शहर के सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया जाना है जिसके लिए हम सभी पार्षदगण एक जुट होकर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलायेगें। उन्होनंे बताया कि शहर के सभी 27 वार्डो में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का फार्म भराया जायेगा। जिसके लिए पूरी टीम तैयार की जा चुकी है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक के साथ पार्षदगण संतोष यादव,, शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, अभिषेक ठाकुर नगर पालिका पण्डरिया, योगेश्वर नेताम नगर पंचायत पिपरिया, तेज सिंह चंद्रवंशी स.लोहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी गण उपस्थित रहे।
डोर टू डोर होगा सर्वे
हर पात्र व्यक्ति को इस योजना में आवास की सुविधा मिलेगी। वीर सावरकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वे की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। पहले चरण में जिन लोगों का नाम आवास की सूची में नहीं आया, उनके लिए विभाग के कर्मचारी जल्द ही डोर टू डोर सर्वे भी शुरू करेंगे।

ऑनलाईन के माध्यम से भी होगा आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से हो सकता है। आवेदक भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल पर स्वयं हितग्राही द्वारा दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद कवर्धा में प्रधनमंत्री आवास योजना शाखा से भी आवेदन की प्रक्रिया कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अंतर्गत नवीन आवासों के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के लिंक के जरिए आवेदन किए जा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments