19 नवम्बर से नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मी हड़ताल पर, लंबित मांगो की अनदेखी से हैं नाराज

19 नवम्बर से नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मी हड़ताल पर, लंबित मांगो की अनदेखी से हैं नाराज 
कवर्धा.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के अंतर्गत 184 नगरीय निकायों (नगर निगम 14, नगर पालिका 50 व नगर पंचायत 120) में विगत 15-20 से वर्षों से कार्यरत लगभग 20,000 प्लेसमेंट / आउटसोर्सिंग / ठेका कर्मचारी (उच्च कुशल / कुशल / अर्द्धकुशल / अकुशल) का छ.ग. स्तर का सगंठन है। संगठन के समस्त कर्मचारी निकायों में संगठन के समस्त कर्मचारी निकायों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समकक्ष कार्यों का निर्वहन करते है और अपने कर्मचारियों के हितार्थ अपनी मांग को लेकर विगत वर्षों से निरंतर संघर्षरत है। महासंघ की मांग:- नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन के अन्य विभाग (जल
संसाधन, PWD, PHE व वन विभाग आदि) के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन का भुगतान किया जाये।
महोदय अवगत होवे कि- महासंघ द्वारा विगत वर्षों से नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को
शासन के अन्य विभाग (जल संसाधन, PWDD, PHE व वन विभाग आदि) के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन
का भुगतान किये जाने हेतु समय-समय पर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों से शासन को अवगत करते आ
रहा हैं परंतु शासन-प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर गंभीरता से कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है।
जिससे छ.ग. के 184 निकायों में कार्यरत 20,000 प्लेसमेंट कर्मचारी व परिवार में काफी असंतोष एवं
आक्रोशित है। निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों से सीधे वेतन भुगतान (4000 श्रम सम्मान
राशि सहित) किये जाने पर शासन को किसी भी प्रकार अतिरिक्त व्यय का वहन नहीं करना पड़ेगा।
शासन द्वारा हमारी मांगों का गंभीरता से नहीं लेने के कारण महासंघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि
समस्त नगरीय निकायों के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेगे। इस अवधि में छ.ग.
के समस्त नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधा जैसे-सफाई कार्य, जल कार्य, विद्युत कार्य, कार्यालयीन कार्य, लोक सेवा
कार्य सब बंद रहेगें।
हरणदास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष ने बताया की,कार्य सब बंद रहेंगे,छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के उपरोक्त मांग एवं अन्य समस्याओं की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने दिनांक 19.11.2024 से महासंघ जिले स्तर पर धरना स्थल राजमहल चौक राजीव गांधी पार्क में "अनिश्चित कालीन हड़ताल" आयोजित किया जा रहा है। हड़ताल दिवस में दिनांक 22.11.2024 को धरना स्थल से 12 बजे रैली निकाल कर माननीय उप मुख्यमंत्री जी के कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन देना एवं दिनांक 26.11.2024 को धरना स्थल से 12 कर कार्यालय कलेक्टर जिला कबीधाम का घेराव कर ज्ञापन दिया जावेगा। कृपया अनुमति प्रदान करने की कृपा करेगें। 12 बजे रैली निकाल कर कलेक्टर कबीरधाम का घेराव कर ज्ञापन दिया जायेगा

Post a Comment

0 Comments