NEWS :-क़ल शनिवार रात पोंडी दशहरा में लोक गायिका कविता वासनिक देंगी अपनी शानदार प्रस्तुति

NEWS :-क़ल शनिवार रात पोंडी दशहरा में लोक गायिका कविता वासनिक देंगी अपनी शानदार प्रस्तुति
पोंडी:- आज शनिवार को पोङी नगर में धूम धाम के साथ विजयादशमी पर्व मनाया जायेगा।जिसको लेकर पूरी तैयारिया कर ली गई है। विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन किया जाएगा।इस विषय पर सार्वजनिक दुर्गोत्स्व और दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष जयराम साहू ने जानकारी देते बताया कि दशहरा का पर्व इस बार पोंडी नगर में भव्य तरीके से मनाया जायेगा।उन्होंने ने जानकारी देते बताया कि नगर की शीतला माता मंदिर से जोत जावरा निकाला जाएगा,जिसका विसर्जन करने के बाद असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा।जिसके बाद मेला आयोजन होगा।इस बीच दशहरा रात्रि 10 बजे से छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक पता ले जा रे गाड़ी वाला के द्वारा अपने गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दिया जायेगा।जिसके कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा तैयारी पूरा किया जा चुका है।

शीतला मंदिर परिसर में अष्टमी पर हुआ हवन पूजन का कार्यक्रम

नवरात्र अष्टमी के अवसर पर नगर की इष्ट देवी मां शीतला मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया गया।जिसके बाद मंदिर समिति के द्वारा प्रसाद वितरण भंडारा का आयोजन किया।जिसमे हजारों श्रद्धालुओं को खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।

10 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा की गई स्थापति

शारदीय नवरात्र के पर्व पर पोंडी नगर में 10 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है।जिसमे नगर के महादेव पारा,कुंभकार पारा,कालोनी पारा,हनुमत गार्डन,ठाकुर पारा, बावा पारा सहित 10 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया।जिसका सोमवार को बड़ी धूम धाम के साथ विसर्जन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments