NEWS :-उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जिस स्कूल में पढ़े, अब उस स्कूल के बच्चों को मिलेगी स्मॉर्ट क्लास की सुविधा,उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वामी करपात्री स्कूल में बुधवार को किया स्मॉर्ट क्लास का शुभारंभ, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन क्लास बनेगी स्मॉर्ट क्लास,उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रयासों से कबीरधाम जिले के 70 स्कूलों में स्मॉर्ट क्लास बनाने की योजना,उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा- सरकारी स्कूलों के बच्चों भी मिले स्मॉर्ट क्लास की सुविधा, इसकी चिंता छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है

NEWS :-उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जिस स्कूल में पढ़े, अब उस स्कूल के बच्चों को मिलेगी स्मॉर्ट क्लास की सुविधा

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा बुधवार को स्वामी करपात्री स्कूल में बुधवार को करेंगे स्मॉर्ट क्लास का शुभारंभ, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन क्लास बनेगी स्मॉर्ट क्लास

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रयासों से कबीरधाम जिले के 70 स्कूलों में स्मॉर्ट क्लास बनाने की योजना

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा- सरकारी स्कूलों के बच्चों भी मिले स्मॉर्ट क्लास की सुविधा, इसकी चिंता छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है

कवर्धा, 1 अक्टूबर 2024। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री श्री विजय शर्मा जिस स्कूल में पढ़े, अब वहां के मिडिल, हाई और हायर सेकेंरी स्कूल के विद्यार्थी को स्मॉर्ट क्लास अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा बुधवार 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्कूल के तीन कक्षाओं में स्मॉर्ट क्लास का शुभारंभ किया । उपमुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले के 70 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी। उन सभी स्कूलों का चयन कर लिया गया है। स्मॉर्ट क्लास की शुरुआत जिले के स्वामी करपात्री जी स्कूल से हो रही है। 
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि  शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्राइवेट स्कूलो की तरह स्मार्ट क्लास की सुविधा का लाभ मिले, इसके लिए प्रदेश की राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चिंता कर रही है। शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्राइवेट स्कूलो की तरह स्मार्ट क्लास की सुविधा का लाभ मिले, इसकी शुरुआत कबीरधाम जिले के स्वामी करपात्री जी स्कूल से करने का प्रयास किया जा रहा है। 
 उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्कूल से पढ़ाई की है। श्री शर्मा ने मिडिल स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक की पढ़ाई इस स्कूल से की है। वे साइंस के विद्यार्थी रहे, और कक्षा बाहरवी में श्री शर्मा शाला नायक भी बने।

Post a Comment

0 Comments