अमित जोगी कवर्धा पहुंचकर लोहारीडीह के पीड़ितों से जेल मे करेंगे मुलाक़ात कवर्धा मे शांति, सदभाव, सुरक्षा के लिए विंध्यवासनी माँ का दर्शन एवं पूजा करेंगे 1:30 बजे लोहारीडीह घटना पर रेस्टहॉउस कवर्धा मे करेंगे प्रेस कांफ्रेस

अमित जोगी कवर्धा पहुंचकर लोहारीडीह के पीड़ितों से जेल मे करेंगे मुलाक़ात 


कवर्धा मे शांति, सदभाव, सुरक्षा के लिए विंध्यवासनी माँ का दर्शन एवं पूजा करेंगे 


1:30 बजे लोहारीडीह घटना पर रेस्टहॉउस कवर्धा मे करेंगे प्रेस कांफ्रेश 




कवर्धा :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 3 अक्टूबर गुरुवार को कवर्धा आ रहे है। जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि स्थानीय विधायक, उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा का स्थानीय जिला होने बावजूद बीते माह मे हत्या, लूट,चोरी जैसी अपराध जिला मे बढ़ा है 9 महीने मे 11 हत्या हो चुकी है अब हमारा जिला कबीरधाम क्राइमधाम के नाम से जाना जाने लगा है,कानून व्यवस्था बिगड चूका है इन सभी विषय को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी नवरात्रि के प्रथम दिन कवर्धा आ रहे है जहां कबीरधाम कि शांति, सदभाव, सुरक्षा के लिए सबसे पहले 12 :30 बजे माँ विंध्यवासिनीय माता का दर्शन कर पूजा अर्चन करेंगे, फिर 1 बजे जेल मे पीड़ितों से मुलाक़ात करेंगे, 1:30 बजे लोहारीडीह घटना पर प्रेस कांफ्रेस रेस्टहॉउस मे करेंगे, 2:30 बजे कलेक्टर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपेंगे उसके बात कार्यकर्ताओ से भेट करेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने जिला के सभी कार्यकर्ताओ से उपस्थित होने का अपील किया है।

Post a Comment

0 Comments