10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया,जिला स्वास्थ्य समिति कवर्धा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लगातार कर रहे जागरूक
कवर्धा.
*थीम*__ _कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को समय देने का समय आ गया है
मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है
इसी कड़ी में आज दिनांक 10/10/2024,को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज सर एवम् सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ केशव कुमार ध्रुव व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्रीमती अनुपमा तिवारी मेम के परस्पर समन्वय तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में जन जागरुकता शिविर एवम् मितानिन और स्टॉफ नर्स व ऑफिस स्टाफ के बीच वर्कप्लेस स्ट्रैस मैनेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की सार्थकता को मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से सिद्ध करते हुए मानसिक स्वास्थ्य विषय पर ध्यान केंद्रित किया गया व तनाव प्रबंधन के गुर सिखाए गए।साथ ही उचित तनाव प्रबंधन हेतु योगा एवम् शारीरिक व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल हेतु जिला मानसिक स्वास्थ टीम अनिल हियाल अखिलेश साहू और आराधना बंजारे के द्वारा प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए.
0 Comments