NEWS :-छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ कवर्धा का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का लंबित मांग के संबंध में चर्चा किया गया, मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की बनी रूप रेखा,नियमितीकरण स्थायिकरण के लिए लम्बे समय से एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मी लम्बे समय से संघर्ष कर रहें हैं,

NEWS :-छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ कवर्धा का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,

एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का लंबित मांग के संबंध में चर्चा किया गया,

 मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की बनी रूप रेखा,

नियमितीकरण स्थायिकरण के लिए लम्बे समय से एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मी लम्बे समय से संघर्ष कर रहें हैं,
कवर्धा :- 22/09/24. छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ जिला कवर्धा का जिला स्तरीय भौतिक मीटिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। 
जिसमें  प्रदेश से पदाधिकारी व प्रांतध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, डॉ. रविशंकर दीक्षित जी, जिलाध्यक्ष गरियाबंद अमृत राव भोसले, जिलाध्यक्ष बेमेतरा पूरन दास जी उपस्थित रहे।  
जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा एनएचएम कर्मचारियों को हो रही समस्याओं एवं गतिविधियों से प्रांतीय टीम को अवगत कराया गया उसके उपरांत क्रमशः प्रांतीय टीम द्वारा समस्त सवालों का जवाब बड़ा तार्किक  ढंग से दिया गया तथा एनएचएम संघ द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों,आगे की रणनीति के संबंध में एवं सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा आगामी दिनों में एनएचएम संघ की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित  स्वास्थ्य सचिव व एन एच एम एम डी से मुलाकात की कार्य योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।
एन एच एम स्वास्थ्य कर्मियों की मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की योजना पर चर्चा किया गया. ज्ञात हो की संविदा कर्मियों के जुलाई वर्ष 2023 में एक माह से भी ज्यादा समय तक रायपुर तुता में आंदोलन किया गया था जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व वर्तमान  मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुणसाव जी, विजय शर्मा जी, मंत्री ओपी चौधरी जी, केदार कश्यप सहित भाजपा के नेता हड़ताल स्थल में उपस्थित होकर भाजपा सरकार बनने पर 100 दिवस में उक्त संविदा कर्मियों का समस्याओं को हल करने तथा नियमितीकरण स्थाईकरण  की बात कहाँ गया था. सरकार बने नौ माह से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई हैं जिसके कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थय कर्मियों की धीरे धीरे आक्रोश बढ़ते जा रहा हैं, तथा आगे के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं 
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त गेमेश चौधरी के द्वारा किया गया, मीटिंग में उपस्थित कवर्धा से श्री सौरभ तिवारी जी, संगठन प्रमुख प्रदीप ठाकुर, शशिकांत शर्मा, डॉ चंचला ,डॉ ममता,  गेमेश चौधरी, हर्ष चंदेल  विनिष जॉय, दुर्गेश गुप्ता,  धुर्वा, डॉ दीपक भवानी सिंह  सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे सब मिलकर आगे संगठित होकर अपने मांगो को लेकर आगे संघर्ष करने का वचन दिया गया.

Post a Comment

0 Comments