कवर्धा
देश की सबसे बाड़ी पार्टी भाजपा ने सदस्यता महापर्व की सुरवात की है जिसमे अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ को एक लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है जिसके चलते प्रदेश भर मे प्रभारियों की नियुक्ति की गईं जिसमे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इकराम खान को कवर्धा का प्रभारी नियुक्ति किया गया है जिसे लेकर अल्पसंख्यको खासी उत्साह देखा जा रहा श्री खान को लगातार बधाई का ताता लगा हुवा है,श्री खान ने पार्टी के प्रति अपना आभार जताया है।
0 Comments