NEWS :-नामदेव समाज के महिला टीम का गठन, महिला टीम ने किया वृक्षारोपण
👉दावा आपत्ति अगले मीटिंग रविवार में की जा सकेगी
छत्तीसगढ़ कबीरधाम
नामदेव कल्याण समिति के बैनर तले आज नामदेव समाज की महिलाओं का बैठक आयोजित नामदेव सामाजिक भवन में रविवार को रखा गया था।
मीटिंग में काफी संख्या में समाज की महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बैठक में श्री रामायण पाठ ,भजन ,आरती पूजन के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय पर चर्चा हुई।श्रीमती तरुणा नामदेव के तरफ से महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया जिसके बाद समाज के विषय में महत्व पूर्ण जानकारी भी दी गई । अंत में सभी के निर्णय पर चर्चा के दौरान सभी उपस्थित महिलाओं के द्वारा अस्थाई रूप से पदो का चयन सर्वसम्मति से आज मनोनित किया गया है।
सर्वश्री संरक्षक श्रीमति विद्या नामदेव अध्यक्ष श्रीमती मनीषा नामदेव ,सचिव श्रीमती माधवीनामदेव,उपाध्यक्ष श्रीमती स्वीटी नामदेव,कोषाध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा नामदेव,सहसचिव श्रीमती शारदा नामदेव के नाम पर सहमति बनी है। इस चयन में
दावा आपत्ति अगले मीटिंग में कोई भी सामाजिक महिला करना चाहे विधिवत करने का सभी को पूर्ण अधिकार दिया गया है। आगामी मीटिंग में टीम को फाइनल कर अन्य और पदो की चयन पूरी कर ली जाने का निर्णय लिया गया जिसके समाज का कार्य में तेजी लाया जाएगा अगले महीने मंदिर के लिए भूमिपूजन करवाने की तैयारी भी जोरो पर है। जिसमे महिला पुरुष दोनों की एक साथ कार्यक्रम होगा। जिसकी सूचना भी प्रकाशित कर दी जाएगी
0 Comments