NEWS :-लोहारीडीह निवासी स्वर्गीय प्रशांत साहू के एक भाई को भाजपा सरकार आगामी निगम ,मंडल ,आयोग मे कैबिनेट रैंक की नियुक्ति दे,और एक भाई को असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर की नौकरी दे, :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
कवर्धा.
कवर्धा हत्याकांड में पुलिसकर्मी के द्वारा पुलिस हिरासत में हुई वैहसी मारपीट की वजह से प्रशांत साहू ज़ी की पुलिस हिरासत में मौत हों गयी पंडरिया विधानसभा से युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा की मृतात्मा को ईश्वर शांति दे और मृतात्मा को नमन किए ।
कबीरधाम ज़िले के बोडला विकासखंड अंतर्गत ग्राम लोहारी डीह मे हुई घटना उपरांत पुलिस हिरासत में इक्स्ट्रीम
लेवल की मारपीट की वजह से 27 वर्षीय युवक प्रशांत साहू कि मौत बहुत ही हृदयविदारक और विचलित करने वाली है । कवर्धा पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी दिन प्रति दिन बड़ती जा रही है पुलिसकर्मी वर्दी के रौब से इतने बेख़बर हों गए है की इनके सामने कोई आता है तो सीधा मारपीट से इनकी बातचित की शुरुआत होती है ये कवर्धा पुलिस की संस्कृति बहुत ही भयानक और डरावना है । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि जिस तरह से स्वर्गीय प्रशांत साहू के बॉडी का पंचनामा किया गया संदेह की दायरे में आते है । क्या कवर्धा पुलिस , पुलिस हिरासत में हुए मौत के स्टैंडर्ड्ज़ प्रोसिजर को फ़ॉलो किए है मुझे नही लगता है की कवर्धा के पुलिसकर्मी स्टैंडर्ड प्रोसिजर को फ़ॉलो किए है । भाजपा की सरकार से कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार माँग किया जा रहा है कि दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए पर आज दिनांक तक कोई ऐसी स्थिति नज़र नही आ रही है । गृहमंत्री ज़ी को सर्वप्रथम सम्बंधित थाने से लेकर कवर्धा पुलिस कप्तान को सबसे पहले सस्पेंड कर हाई कोर्ट के निगरानी में CBI जाँज होने चाहिए और दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख़्त से सख़्त से दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए । कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा लगातार माँग किया जा रहा है कि प्रशांत साहू के भाई को एक असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर रैंक की नौकरी और जीवन निर्वहन के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपए दिए जाए । प्रशांत साहू जी के हुई मौत के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर 21 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय बंद का आहवान किया गया है जिसमें समस्त छत्तीसगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा इस बंद को सफल बनाने हेतु व्यापारी संघ के विशेष सहयोग से सफल बनाने के लिए ज़िला/ विकासखंड/ तहसील स्तर में ज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ बंद की घोषण किया गया है ।
0 Comments