NEWS :-पंडरिया विधायक भावना बोहरा रणवीरपुर क्षेत्र में कब नया शक्कर कारख़ाना खोलेंगे, कही ये चुनावी नारे बन के न रह जाए :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

NEWS :-पंडरिया विधायक  भावना बोहरा रणवीरपुर क्षेत्र में कब नया शक्कर कारख़ाना खोलेंगे, कही ये चुनावी नारे बन के न रह जाए :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर 



पंडरिया विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ज़ी ने  15 सितम्बर इंजीनियर डे के मौक़े पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस देश के निर्माता और रचनाकार भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विस्वेस्वरया को याद करते हुए नमन कर उनकी जयंती पर स्मरण किए और समस्त कबीरधाम ज़िले वसियों को उनके जयंती पर  बधाई और शुभकामनाएँ दिए । पंडरिया विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा की विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान  भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक भावना एम बोहरा ने अपने चुनावी भाषण के दौरान कहा था कि अगर मै पंडरिया विधायक और भाजपा सरकार में आती है तो मेरा वादा है की रनबीरपुर क्षेत्र में एक और नया शक्कर कारख़ाना खोला जाएगा । मै पंडरिया विधायक से  आज इंज़ीनियर डे के सुनहरे मौक़े पर समाचार के  माध्यम से एक सवाल करना चाह रहा हु की आप अपने भाषण में बोले गए शब्दों को कब यथार्थ मे लाने जा रही है कब पंडरिया विधानसभा को एक नया शक्कर कारख़ाना मिलने वाला है । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा  कि पंडरिया विधायक के द्वारा क्या इस 9 महीने की भाजपा सरकार में आपके द्वारा सरकार से कोई बातचीत हुई है , अगर हुई है तो कब शक्कर कारख़ाना खोलने जा रही है इसका कोई विस्तृत डिटेल्ज़ प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाया गया है की नही और साथ ही साथ रनबीरपुर क्षेत्र में कोन से जगह को चिह्नांकित करने का काम किया गया है । रनबीरपुर क्षेत्र  के गन्ना किसानो को कवर्धा या पंडरिया में लाने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है जिससे रनबीरपुर क्षेत्र के
किसानो को वाजिब दाम नही मिल पाता है जिससे स्थानीय गुड फ़ैक्टरी में बेचना पड़ता है । 
 नरेंद्र मोदी ने कहा था-  सभी को 15-15 लाख रुपए देंगे,हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेश से काला धन वापस लाएंगे लेकिन, किया कुछ भी नहीं।जो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते है क्या इसी तरह पंडरिया विधायक भावना एम बोहरा  नरेंद्र मोदी के नक़्शे कदम पे चल रही है । जुमला बोलो और लोगों को गुमराह करो क्या रनबीरपुर क्षेत्र में शक्कर कारख़ाना खोलने
का वादा एक जुमला बन कर रह जाएगा ।कुंडा क्षेत्र से पंडरिया विधायक द्वारा लगातार अनदेखी किया जा रहा है भेदभाव किया जा रहा है कुंडा में एक आइ टी आइ कॉलेज खोलकर इस क्षेत्र के लोगों को रोज़गार से सीधे जोड़ा जा सकता है पर विधायक के द्वारा इस दिशा में कोई पहल नज़र नही आ रहा है । स्थानीय लोगों के द्वारा माँग किया जा रहा है कुंडा में एक नया आई टी आईं कॉलेज खुले और साथ ही साथ रनबीरपुर क्षेत्र में एक नया शक्कर कारख़ाना खोले ।

Post a Comment

0 Comments