NEWS :-सत्ता आने के बाद भाजपाइयों में आपसी कलह उफान पर- बंटी खान

NEWS :-सत्ता आने के बाद भाजपाइयों में आपसी कलह उफान पर- बंटी खान
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान ने बताया की शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में जनभागीदारी समिति सदस्य बनाने के नाम पर भाजपाइयों की आपसी कलह खुलकर सामने आई दिनांक 30/08/2024 को शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला के अध्यक्ष नरेश चंद्रवंशी जी ने दो लेटर जारी किया दोनो में उनके हस्ताक्षर है और दोनो में कुछ सदस्य अलग अलग है किसे सही माने किसे गलत क्योंकि दोनों लेटर में अध्यक्ष जी के हस्ताक्षार है इस लेटर से स्पष्ट नजर आता है अंदर खाने पद पाने के लिए गुटबाजी हावी है भाजपा सरकार के मात्र आठ महीने के कार्यकाल में आपसी कलह उफान पर पहुंच चुकी है कुछ भाजपा के कार्यकर्ता तो अध्यक्ष जी को चार से छह महीने का अध्यक्ष भी बताते फिर रहे है

Post a Comment

0 Comments