NEWS :-पंडरिया में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, 05 मौतों के बाद भी लापरवाही,बारिश के बाद नहीं कोई तैयारी,मलेरिया, डेंगू का बढ़ता प्रकोप,पंडरिया मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर की लापरवाही कही पड़ न जाये भारी
कवर्धा
आपको बता दे की पंडरिया में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही सी गयी है, डायरिया से भी स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हुई, रोकथाम में निष्क्रिय रही, अब वही बारिश के बाद ज्यादातर रुके हुए पानी में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढ़ता है, मगर ठीक इसके विपरीत स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया टेक्निशियन के कार्य सवालों के घेरे में है, उनका नदारात होना कही आमजनों के लिए भारी न पड़ जाये,मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर प्रांजल बक्शी मलेरिया एवं डेंगू की मॉनिटरिंग खंड चिकित्सा अधिकारी के खास होने के कारण अपने मूल्य कर्तव्यों को निर्वहन न करते हुए आए दिन पंडरिया बीएमओ के साथ घूमते नजर आता है प्रांजल बक्शी
पंडरिया विकास खंड में पदस्थ मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर प्रांजल बक्शी जिनका दायित्व पंडरिया विकासखंड एवं वनांचल क्षेत्र में दौरा कर मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर में जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया एवं डेंगू फैलने के कारण एवं मलेरिया संबंधित एवं डेंगू संबंधित जानकारी प्रदान करना एवं डेंगू एवं मलेरिया के पूर्व रोकथाम के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक करना है समय-समय पर शासन द्वारा प्राप्त मच्छरदानी वितरण करना है,डीडीटी का छिड़काव करना मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर के कार्य हैं परंतु सूत्रों के जानकारी अनुसार प्रांजल बक्शी किसी भी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा नहीं करते हैं,आए दिन बीएमओ पंडरिया के साथ उनके खास चमचे के रूप में बैठे रहते हैं, एवं मुख्यालय पर नहीं रहते हैं बीएमओ के खास चहते होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं होती जिसका खामियाजा पंडरिया विकासखंड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है मलेरिया एवं डेंगू का प्रकोप लगातार पंडरिया के सुदूर इलाको में बढ़ रहा है, विगत माह पूर्व से अब तक लगातार मलेरिया और डायरिया बढ़ता ही जा रहा है, मगर मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर अपनी जवाबदारी से बच रहे है, वो ज्यादातर नदारत रहते है, कही न कही यें लापरवाही आम जनता को मलेरिया व डेंगू के रूप में भुगतनी पड़ सकती है, अब बारिश के बाद जमा हुआ पानी, मलेरिया और डेंगू के प्रकोप को बढ़ावा देगा, जिसके लिए कोई अब तक तैयारी नहीं हुई है, यानि इतनी लापरवाही के मलेरिया सुपर वाइजर अपने काम में लापरवाही बरत रहे है, अब देखना यें है की, क्या वो मलेरिया डेंगू के रोकथाम के लिए आमजनों के बीच कुछ कार्य करेंगे या बस, तकते रहेंगे यें बड़ा सवाल है, अभी अभी पंडरिया ब्लाक में विगत दिनों 5 मौतें हुई है,जो कही न कही स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है. आखिर क्यूं इतनी लापरवाही बरती जा रही है, आमजनों को क्यूं मुलभुत स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारु रूप से नहीं मिल पा रही है,
0 Comments