हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वन्यप्राणी सप्ताह 2024 ‘‘02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर‘‘ मनाया जायेगा,



  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वन्यप्राणी सप्ताह 2024 ‘‘02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर‘‘ मनाया जायेगा,
कवर्धा 
इस परिपेक्ष्य में कवर्धा वनमंडल के तत्वाधान में ‘‘वन्यप्राणी एवं मानव सह अस्तित्व‘‘ विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 9वीं एवम 10वीं के छात्र छात्राओं के बीच स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा एवम गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा में आयोजित कराया गया।
  उक्त प्रतियोगिता में स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के 22 तथा गुरूकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा के 46 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, उप वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा संबंधित स्कूल के प्राचार्य, कला शिक्षक, एव सी.एफ.ओ. इत्यादित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments