सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में 12 पुरषों का सफल नसबंदी ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार परिवार नियोजन के लिए कर रहे प्रोत्साहित
कवर्धा
मंगलवार को सीएचसी पंडरिया में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्थाई विधि चाहने वाले हितग्राहियों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान किया गया जिसमे सीएचसी पंडरिया में सीएमएचओ डॉ. बी.एल.राज सर के मार्गदर्शन में,बीएमओ डॉक्टर अनामिका पटेल मैम के कुशल नेतृत्व में 12 पुरुष नसबंदी ऑपरेशन ऑपरेशन डी एच ओ व नोडल अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्रवंशी सर के द्वारा किया गया। जिसमें सीएचसी/पीएचसी प्रभारी गण, स्टॉफ गण, सेक्टर सुपरवाईजर, फील्ड स्टॉफ का आज विशेष सहयोग मिला।जिसमे मरीजों की विशेष पहचान कर मरीजो का काउंसलिंग किया गया और आज 12 पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किया गया।आज के ऑपरेशन को सफल बनाने में ओटी प्रभारी विनिष जॉय, प्रभारी मेट्रन दीप्ती तिर्की,जॉन निर्मल एक्का, अखिलेश पटेल, दीना यादव, आशीष उपस्थित रहे। आज के ड्यूटी में डॉक्टर विश्वनाथ सर,का विशेष सहयोग मिला
0 Comments