NEWS :-युवा नेता कांग्रेस इंज़ी.योगेश्वर चन्द्राकर ने अगस्त क्रांति दिवस , युवा कांग्रेस स्थापना दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कवर्धा कांग्रेस कार्यालय में शामिल हुये
कवर्धा में 9 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी और ज़िला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसर आज ज़िला कबीरधाम मुख्यालय में अगस्त क्रांति और युवा स्थापना दिवस सहित विश्वआदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें पंडरिया विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता और इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर शामिल हुए इस दौरान सर्वप्रथम महात्मा गांधी ज़ी के तैलचित्र में पुष्पांजलि कर युवा कांग्रेस का झंडा रोहण कर 65वाँ स्थापना दिवस मनाया गया । उसके पश्चात कांग्रेस भवन के सभा कक्ष में पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा अपने उद्भोधन में बताया गया की महात्मा गांधी जी के द्वारा “ अंग्रेजो भारत छोड़ो “ जैसे अहिंसक कार्यक्रम का आहवान कर इस देश के समस्त देश वासियो से आग्रह कर शामिल होकर एकजुटता के साथ अंग्रेजो से लड़ाई लड़ी ।महात्मा गाँधी जी के संघर्ष और बलिदान की वजह से आज देश आज़ादी को प्राप्त किए है अंग्रेजो को भारत छोड़ने मजबूर महात्मा गांधी जी ने किए थे । इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस होरिराम साहू , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अगम अनंत , पूर्व स्वतंत्राता सेनानी शिव कुमार चंद्रवंशी , जैन जी , पूर्व ज़िला अध्यक्ष राधेलाल भास्कर , मुकुंद माधव कश्यप , ईश्वर शरण वैष्णव , पूर्व बिधायक पंडरिया ममता चन्द्राकर , नीलकंठ चंद्रवंशी , कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर , वेदप्रकास चन्द्राकर , बाल्मीकी वर्मा , तुकेश्वर साहू , चोवा साहू , सहित समस्त ज़िला कांग्रेस से लोग उपस्थित थे.
0 Comments