NEWS :-रॉयल पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, बच्चों ने बिखेरा रंग,

NEWS :-रॉयल पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, बच्चों ने बिखेरा रंग,
कवर्धा 
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में कवर्धा जिले के रॉयल पब्लिक स्कूल में पर्व मनाया गया। इसमें देवकी माता के आठवें पुत्र और दुष्ट कंस के संहार करने वाले भगवान श्रीकृष्ण की लीला को गीत संगीत के माध्यम से बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। 
श्रीराधा कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चे नृत्य प्रस्तुत किए। गोविंदा आला रे गीत को करण गुलहरे ने गाये । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। संस्था के संचालक श्री जागेंद्र श्रीवास्तव एवं श्री एजाज खान के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के समापन में मटकी फोड़ स्पर्धा में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई। इसमें विद्यालय के  शिक्षिकाएं सृष्टि चंद्रवंशी करिश्मा निखत ज्योति चंद्रवंशी 
रिफत खान
एवं छात्र छात्राएं अन्वेषा बिसारिया तृषा जस्त्रिका  शौर्य ओजस गीतिका प्रतीक बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। 
उक्त कार्यक्रम की जानकारी संस्था के संचालक सौरभ श्रीवास्तव ने दी 
     (समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें)
रियाज अत्तारी टाइम्स न्यूज इंडिया जिला कबीरधाम.
कार्यालय का पता गायत्री मंदिर के सामने यात्री प्रतीक्षालय लेकर पीछे शॉप नंबर 107 मोबाइल 081035 19626

Post a Comment

0 Comments