NEWS :-विधायक देवेंद्र यादव को झूठे आरोपों से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार रिहा करे और माफ़ी माँगे :~ युवा कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

NEWS :-विधायक देवेंद्र यादव को झूठे आरोपों से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार रिहा करे और माफ़ी माँगे :~ युवा कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर 



छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर 24 अगस्त 2024 को ज़िला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश व्यक्त किए ।कवर्धा मुख्यालय के सिग्नल चौक कांग्रेस भवन में ज़िला प्रभारी श्री सुरेंद्र शर्मा एवं ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस श्री होरी राम जी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विधायक देवेंद्र यादव के पक्ष में आवाज़ उठा कर जेल से रिहा करने कांग्रेस पार्टी के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन देकर जेल से रिहा करने का माँग किया गया । स्थानीय युवा नेता कांग्रेस पंडरिया इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा को किसी विधायक या अन्य कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता या जन सामान्य के प्रति दुर्भावना पूर्ण तरीक़े से काम नही करना चाहिए सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी होती है राज्य में समजिक न्याय के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए एक ज़िम्मेदार और गम्भीर सरकार की तरह व्यवहार करना चाहिए । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की घटनाक्रम को समझना पड़ेगा की आख़िर ये मामला हुआ कैसे है 15-16 मई 2024 के मध्य रात को अज्ञात लोगों के द्वारा पवित्र अमर गुफा “जैतख़ाम” को आरी से काट दिया गया इस अप्रिय घटना के तुरंत की छत्तीसगढ़ के सर्व सतनामी समाज के लोगों के
द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से माँग किए की पवित्र अमरगुफा को क्षति पहुँचाने वालों के विरुद्ध CBI जाँच हाई कोर्ट के रेटायअर्ड जज के निगरानी में होनी चाहिए इसके जवाब में गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के द्वारा CBI जाँच ना करा कर एक SIT टीम का गठन किया । इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में सर्व सतनामी समाज के समाज प्रमुखों के अनुरूप जाँच ना करा राज्य सरकार अपने हिसाब हिसाब से दुर्भावना पूर्ण तरीक़े से लोगों को लगातार गिरफ़्तार करती रही । इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर 18 जून 2024 को बलोदाबाज़ार में घटना घटी की ज़िला दंडाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अज्ञात लोगों के द्वारा जला दिया गया और ये पूर्व सुनियोजित षड्यंत्र के माध्यम से सतनामी समाज के बहुत से बेगुनाह लोगों को ज़बरदस्ती जेल में डालने का काम किए और बहुत से लोगों को उनके घर से भी जबरन उठा कर पुलिस ले गयी । और भाजपा के नेताओ ने अपनी नाकामी
छुपाने के लिए हमारे कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव  के ऊपर आरोप लगा रहे है की इस घटना के लिए विधायक देवेंद्र यादव ज़िम्मेदार है अगर भाजपा की राज्य सरकार की पुलिस ठीक तरीक़े से काम करती तो ये सतनामी समाज के पवित्र जैतख़ाम को क्षति पहुँचाने वाले आज अंदर होते है । इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने आगे बताया की धोखे से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को  19 अगस्त 2024 ये बोलकर पुलिस थाना बुलाया गया की सिर्फ़ आपसे बलोदाबाज़ार घटना के सम्बंध में कुछ पूछताछ करना और फिर षड्यंत्र पूर्वक गिरफ़्तार   किए है । युवा नेता कांग्रेस इंजी योगेश्वर चन्द्राकर ने अपने विज्ञप्ति में कहा की ये जानकर बड़ा ताज्जुब होता है की एक आदमी के ऊपर इतने सारी धराए लगा दिए है जिसको लोग पड़कर समझ पाना  मुश्किल है क्या ऐसा सम्भव भी है क्या ?
1:-153 के अनुसार बलवा का केस
2:- 501(1) के अनुसार राज्य प्रशासनो , मंत्री की मानहानि 
3:- 148 के अनुसार आक्रामक आयुध का इस्तेमाल जानलेवा हमला करना 
4:- 149 के अनुसार गम्भीर चोट पहुँचाना मतलब सीधा हमला करना 
5:- 353 के अनुसार आन ड्यूटी पर हमला करना 
6:- 307 के अनुसार हत्या का करने का आरोप है । ऐसे विभिन्न 18 धाराओं का आरोप विधायक देवेंद्  के ऊपर है । भाजपा सरकार को समझना होगा राजनीति लोकतंत्र में दुर्भावना पूर्ण काम से नही चलता है।इस एक दिवसीय धरना में वरिष्ठ कांग्रेसी लालजी चंद्रवंशी, नीलकंठ चंद्रवंशी , पंडरिया के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर , कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर , पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जयसवाल , ठाठापुर ब्लॉक अध्यक्ष शेषनारायण बैस , भगवान सिंह पटेल , तुकेश्वर साहू , राहुल सिन्हा , वाल्मीकि वर्मा , रवि चंद्रवंशी , दिनेश कोसरिया , अगम दास , हरचरण सिंह, टिकम शर्मा , फ़ारूक़ खान, दिलीप चंद्रवंशी, बदरी खंडे, चोवा साहू , सहित कांग्रेसी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments