NEWS:-कांग्रेस शासन के समय तलवे चाटने वाले कई सरपंच आज भाजपा के दलाल बनकर,गरीब परिवार के युवाओं की नौकरी छिन कर ग़लत कर रहे है कांग्रेस नेता ने नाराज़गी व्यक्त की और शक्कर कारख़ाना प्रबंधक को निस्पक्षता से काम करना चाहिए :~ इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा सरकार आयी है युवाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहे है छत्तीसगढ़ में सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा ने यहाँ के युवाओं से वादा किए थे की हम लोग 5 लाख सरकारी नौकरी देंगे ।
नौकरी देना तो छोड़ो साहब यहाँ नौकरी छिन्ने के व्यवस्था चल रही है युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की पंडरिया विकासखंड अंतर्गत स्थित लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारख़ाना में यहाँ काम करने वाले छोटे श्रमिक को नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है ( पंचिंग रोकी गयी है ) पंडरिया शक्कर कारख़ाना दरसल दलालों के चंगुल में आ गयी है आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की उनके जानकारी में आयी है की कई सरपंच जो पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार में अपने आप को कांग्रेसी होने का बड़ी बड़ी दावा करते थे कांग्रेस नेताओ के आगे पिछले घूमते थे वो आज सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा के दलाल बनकर पंडरिया शक्कर खाना में दलाली में मश्ग़ूल हो गए है और साथ ही साथ शक्कर खाना के प्रबंधक को सोचना चाहिए जिन 25-26 लोगों को नौकरी से बाहर किया है आख़िर उनकी गलती क्या है क्या ये सब दलाल सरपंचों के कहने पर किया जा रहा है । क्या शक्कर कारख़ाना ने पूर्व में कोई नोटिस दिए थे और दिए थे तो उनके स्पष्टीकरण में क्या था ? क्या ये सार्वजनिक नही करना चाहिए युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए चेताया की तुरंत ही निकाले गए श्रमिकों की बहाली होने चाहिए नही तो दलाल सरपंच के विरुद्ध मेरे द्वारा मोर्चा खोला जाएगा। पंडरिया शक्कर कारख़ाना के मुख्य प्रबंधक सतीश पाटले से निकाले गए यानी जिनकी पंचिंग यानी अटेंडन्स रोकी गयी है उनको तुरंत वापिस लेना चाहिए
0 Comments