NEWS :-संकुल केंद्र सेमरकोना में
कोलेगांव
पंडरिया विकासखंड स्थित संकुल केंद्र सेमरकोना में मेगा शिक्षक पालक बैठक आज मंगलवार को संपन्न हुआ है।
बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई
उसके पश्चात संकुल प्राचार्य श्री संजय वैष्णव के द्वारा पहले से तय 12 बिंदुओं पे पालक और शिक्षको के साथ चर्चा की गई
जैसे _मेरा कोना , बच्चो की दिनचर्या
आज क्या सीखा
आदि
इसके पश्चात मॉनिटरिंग अधिकारी श्री डी के राजपूत के द्वारा पालकों को उद्बोधन किया गया उनके बातो को पालक मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे ।
उन्होंने अपने शिक्षिकीय जीवन के अनुभव और विद्यार्थी जीवन का अभी तक का बातो को पालकों को बताया ।
काउंसलर सिमरन कौर के द्वारा भी
पालकों से संवाद किया किया ,उन्होंने शिक्षक पालक बैठक का उद्देश्य और उसके फायदे को बताया गया
संकुल समन्वयक श्री राजेंद्र खांडे के द्वारा संकुल से उपस्थित प्रधान पाठक और पालकों
को पीटीएम शिक्षको और पालकों के बीच एक बेहतर संवाद और पढ़ाई का बेहतर वातावरण निर्मित करने करने हेतु आयोजन बताया गया ।
कार्यक्रम में 20 प्रधान पाठक और 31 पालक उपस्थित रहे ,
पालकों को दीक्षा एप , इ जादुई पिटारा का एप अपलोड कराया गया ।
कुछ पालकों ने भी अपनी बात रखी जैसे मध्यान्ह भोजन में भोजन की गुणवत्ता की बात और स्कूल में भौतिक संसाधन की कमी की बात कही
कार्यक्रम में बच्चो के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया रहा
कार्यक्रम में सभी स्कूल से प्रधान पाठक उपस्थित रहे
कार्यक्रम के अंत
शिक्षा साक्षरता के तहत उल्लास कार्यक्रम का शपथ सभी शिक्षको और पालकों को दिलवाया गया
0 Comments