जनसेवा ही भावना के उद्देश्य कों लेकर तत्पर,जनमानस के बीच
एम्बुलेंस वाली दीदी,के नाम से मशहूर सबके सुख-दुःख की साथी,विगत 08 माह में ही पंडरिया विधानसभा कों विकास के नये आयाम स्थापित करने अग्रसर ,लोकप्रिय पंडरिया विधायक भावना बोहरा के जन्मदिन पर समूचे छत्तीसगढ़ वासियों ने दी बधाई व शुभकामनायें
कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना दीदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने जनसैलाब उमड़ पड़ा है, लगातार उनके जन्मदिन पर छत्तीसगढ़वासी बधाई, शुभकामनायें दे रहे है, बहुत कम समय विगत आठ माह में ही पंडरिया विधानसभा में विकास के नये आयाम स्थापित हो चुके है, आने वाले समय में अनेकों विकास कार्य जन भावना के अनुरूप किया जायेगा, एम्बुलेंस वाली दीदी के नाम से मशहूर, जन सेवा ही भावना के नाम से मशहूर, पंडरिया विधायक जनता के लिए, उनके सुख दुख में हमेशा आगे आकर उनका साथ देते हुए नजर आ रहे है, लोग उनके सादगी और मिलनसार छवि के कायल हो चुके है, पंडरिया विधानसभा में विकास के कार्य भी लगातार हो रहे है, आइये जानते है क़ी क्या क्या वो उपलब्धि जिससे जनमानस में विधायक भावना बोहरा ने कम समय में ये रुतबा हासिल क़ी है.
करोड़ों के अधोसंरचना विकास कार्यों से बदल रही पंडरिया की तस्वीर
+ जनसेवा के साथ साथ समृद्ध पंडरिया के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए भावना दीदी द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। केवल 7 माह में पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास हेतु मुख्य बजट एवं अन्य मदों से 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों एवं अनुपूरक बजट में 50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इन विकास कार्यों से जनआकांक्षाओं के अनुरूप आज पंडरिया विधानसभा एक नए स्वरुप में अपना आकार लें रहा है।
बेटियों की शिक्षा के लिए सार्थक प्रयास
"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान को सार्थक करते हुए क्षेत्र की महाविद्यालय में पड़ने वाली बेटियों को समुचित शिक्षा मिल सके इसके लिए भावना दीदी द्वारा संचालित तीन निशुल्क वहीं ने सैकड़ों बेटियों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित किया। आज इस निशुल्क बस सेवा से बेटियां महाविद्यालय में जाकर अपने उञ्चल भविष्य की नींव गढ़ रहीं हैं और अपने सपनों को आँखों में भरकर उसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहीं हैं।
सेमरहा के बच्चों के लिए बनी विधायक माँ
विगत दिनों सेमरहा गाँव में हुई दुखद घटना ने सबको
झकझोर कर रख दिया। एक ही गाँव के 19 लोगों की हादसे
में निधन से व्यथित होकर भावना दीदी ने जो संवेदना व्यक्त
की वह मानवता के लिए एक मिसाल है। उन सभी
अभिभावकों के 24 बच्चों को मानसिक संबल देने उन्होंने
उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह तक की जिम्मेदारी उठाकर
भावना दीदी ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने कर्तव्यों
का निर्वहन करके हम सभी के लिए एक प्रेरणा बनीं है।
एम्बुलेंस वाली दीदी
पंडरिया विधानसभा में निवासरत परिवारों के बेहतर
स्वास्थ्य एवं आपातकालीन परिस्थिति में उन्हें मानसिक
संबल व त्वरित सहयता उपलब्ध कराने के लिए संचालित
निशुल्क एम्बुलेंस सेवा आज जनता के लिए संजीवनी बनी
है। हजारों परिवारों को इसका लाभ मिला है वहीं
आपातकालीन समय में उन्हें त्वरित स्वास्थ्य सुविधा
उपलब्ध हो रही है।
सेवा, सुरक्षा, सशक्तिकरण और संरक्षण
हमर पंडरिया
स्वस्थ पंडरिया मुहीम
पंडरिया विधानसभा में बेहतर स्वास्थ्य जांच की सुविधा
एवं जनता को स्वास्थ्य जांच के माध्यम से आर्थिक संबल
देने के लिए भावना दीदी द्वारा संचालित निशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब में 20 से अधिक के जटिल व सामान्य जांच की सुविधा 15,000 से अधिक लोगों को अब तक मिल चुकी है। इन जांच सुविधाओं के लिए जनता को लम्बी दुरी तय कर के जाना पड़ता था लेकिन अब उनके गाँव व मोहल्ले में इन सभी जांच की सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्रवासियों की आने-जाने की समस्या दूर हुई हैं तो वहीं उन्हें आर्थिक लाभ भी मिल रहा है।
भावना दीदी द्वारा पंडरिया विधानसभा में जरूरतमंद लोगों की सेवा, सुरक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लगातार सार्थक प्रयास किये हैं। महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कर उन्हें स्वावलंबन एवं नारी सम्मान अलंकरण के माध्यम से उनके सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किये हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा 80.000 पंडरिया विधानसभा में लगाए गए है। किसानों को उन्नत खेती, युवाओं को प्रोत्साहन, शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार, श्रमिकों का सम्मान इसके साथ ही विभित्र क्षेत्रों में भी उनके द्वारा किये गए जनसेवा के कार्यों से आज हजारों परिवारों की सेवा, सुरक्षा, सशक्तिकरण और संरक्षण के लिए उनके द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहें हैं।
0 Comments