NEWS :-आपके जिले कवर्धा में अंचल के सुप्रसिद्ध, वाक एवं श्रवण विशेषज्ञ,आडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट,अब रायपुर दुर्ग राजनांदगांव की सुविधा अब अपने कवर्धा जिले में

NEWS :-आपके जिले कवर्धा में अंचल के सुप्रसिद्ध, वाक एवं श्रवण विशेषज्ञ
आडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट,अब रायपुर दुर्ग राजनांदगांव की सुविधा अब अपने कवर्धा जिले में

कवर्धा 
एक स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक सुनने वह बोलने संबंधित समस्या का उपचार हेतु आवश्यक 24 घंटे सेवा उपलब्ध है, जिसका 
पता है परिहार हॉस्पिटल के पास बिलासपुर रोड कवर्धा है.
जिले की एकमात्र वाक्य एवं श्रवण विशेषज्ञ ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच  रायपुर मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षित श्रीमती डॉक्टर वसंत मैडम  पैथोलॉजिस्ट 
हमारे यहां उपलब्ध सेवाएं स्पीच एंड हियरिंग डायग्नोस्टिक कान की जांच सुनाई की जांच कान के परदे की जांच कारण की मशीन का ट्रायल व फिटिंग कान में घंटी सनसनाहट के लिए विशेष प्रशिक्षण ऑडिटरी वर्बलथेरेपी जन्मजात गंगा बहरापन बच्चों का गुमसुम अकेला खेलना नजर न मिलाना बातचीत न करना हकलाना तुतलाना अट कर बोलना एक जगह बैठे रहना आती चंचलता आवाज का मोटा होना पतला होना बोलने एवं पढ़ने लिखने में समस्या दिमाग की रूप से समझदार पैरालिसिस के बाद बोलने की समस्या कहां के मशीन में ऑफर 10 से 20% तक की छूट आधुनिक श्रवण यंत्र रिचार्जेबल कान की मशीन कान के अंदर ना दिखने वाला मशीन मोबाइल कनेक्टिविटी सेवा का मौका अवश्य दें,डॉक्टर बसंत मैडम स्पीच एंड हियरिंग में कई वर्षो से बेहतर सेवा दे रहे है, अनुभव के साथ साथ मरीजों के कवर्धा में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है,यह क्लिनिक परिहार हॉस्पिटल के पास बिलासपुर रोड कवर्धा में स्थित है.

Post a Comment

0 Comments