NEWS :-माध्यमिक शाला सिल्हाटी में एक पेड़ माँ के नाम के तहत बच्चों ने लगाए पेड़,
लगातार ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हुये विभिन्न आयोजन,
सिल्हाटी
शासकीय माध्यमिक शाला सिल्हाटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल आयोजन हेतु शिक्षण सप्ताह का आयोजन हुआ शनिवार क़ो एक पेड़ माँ के नाम के तहत, बड़े पैमाने पर बच्चों ने भाग लेकर उत्साह पूर्वक पेड़ लगाए, यह आयोजन 22.7.2024 से प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों पर कार्य करते हुए बच्चों के द्वारा शानदार गतिविधि सामुदायिक सहभागिता से किया जा रहा है। प्रथम दिवस टी ,एल,एम के माध्यम से बच्चों ने गणित एवं हिंदी पर अपना-अपना प्रस्तुति दिया। दूसरे दिन FLN के माध्यम से बच्चों ने अभ्यास कार्य किया तीसरे दिन खेल दिवस के माध्यम से बच्चों के द्वारा गिनती सिखाना रस्सा कसी, कबड्डी, खो, फुगड़ी,खेल के माध्यम से एवं लूडो पासा ,एवम् कैरम खेल के माध्यम से बच्चों क़ो गतिविधि कराया गया, और शिक्षण सप्ताह के कार्य को संपन्न किया चौथे दिन 25-7 2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से सुआ ,कर्मा, ददरिया एवं देशभक्ति गीतों पर तथा शिक्षा ज्ञान की गीत पर अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी इस प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य पर पूरा करते हुए मोबाईल के माध्यम से गूगल मैप कि जानकारी दीं गयी है, छटवे दिन बच्चों ने बढ़ चढ़कर, एक पेड़ माँ के नाम के तहत 50 पेड़ लगाया गया,शासकीय माध्यमिक शाला सिल्हाटी के बच्चों के द्वारा यह गतिविधि सामुदायिक सहभागिता से ,ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हो हुआ है शाला के प्रभारी प्रधान अध्यापिका श्रीमती खैरुन निशा, महारानी चंद्रवंशी ज्ञान दास कुर्रे सभी अध्यापकों ने लगातार बच्चों क़ो यह गतिविधि कराई, प्रभारी प्रधान आध्यापिका खैरुन निशा ने समस्त ग्राम वासी एवं सभी बच्चों को सहयोग हेतु साधुवाद दिया है। इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा रखते हुये, ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया.
0 Comments