NEWS :-कांवड़ियों की सेवा और सत्कार का पुण्य अवसर हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है : भावना बोहरा,विधायक भावना बोहरा ने कबीरधाम जिले से अमरकंटक पधारे कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सेवा की,अमरकंटक में कबीरधाम से आए कांवड़ यात्रियों के साथ विधायक भावना बोहरा ने किया भोजन, भजन संध्या में हजारों की संख्या में शामिल हुए भक्तगण



NEWS :-कांवड़ियों की सेवा और सत्कार का पुण्य अवसर हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है : भावना बोहरा

विधायक भावना बोहरा ने कबीरधाम जिले से अमरकंटक पधारे कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सेवा की

अमरकंटक में कबीरधाम से आए कांवड़ यात्रियों के साथ विधायक भावना बोहरा ने किया भोजन, भजन संध्या में हजारों की संख्या में शामिल हुए भक्तगण

कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.) में 22 जुलाई से 18 अगस्त तक तक नवनिर्मित पालिका परिषद् में उनके ठहरने एवं भोजन हेतु पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा निशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कबीरधाम जिले से कांवड़ यात्रियों का आगमन हो रहा है जहाँ भावना बोहरा के संस्थान के सदस्यों द्वारा उनकी सेवा की जा रही है। 27 जुलाई को विधायक भावना बोहरा भी अमरकंटक पहुंची और भगवान शिव एवं नर्मदा मैय्या के दर्शन पूजन कर समस्त छत्तीसगढ़ की खुशहाली व समृद्धि की कमाना की। 

इस दौरान विधायक भावना बोहरा ने कबीरधाम जिले से आए कांवड़ियों और श्रद्धालुओं से भेंट कर उनकी सेवा की। उन्होंने अपने हाथो से उन्हें भोजन परोसा और संध्या में महाआरती की। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण यहां आयोजित होने वाले महारती में शामिल होते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस दौरान आयोजित भजन संध्या में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जहाँ भक्तिमय गीतों में झूमते दिखे। कबीरधाम जिले की भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी इस दौरान उपस्थित थीं। 

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि आज महादेव और माँ नर्मदा के दर्शन एवं पूजा करने के साथ-साथ कबीरधाम जिले से पधारे कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा करने का भी सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। उनके चेहरों पर आई ख़ुशी और कठिन यात्रा के बाद हमारे प्रयास से उन्हें सुविधा मिली उसे देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई है। मैं कबीरधाम जिले से पधारे समस्त कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं  का हार्दिक स्वागत करती हूँ और आभार भी व्यक्त करती हूँ की हमें इस पुण्य का भागीदार बनने का अवसर प्रदान किया। हमारी धार्मिक सभ्यता के प्रसार एवं उसे संजोने में आप सभी का यह अतुलनीय योगदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा इसके साथ ही सनातन धर्म, संस्कृति उसकी गौरवशाली महिमा को भी पोषित तथा संरक्षित करने का कार्य करेगा।  

भावना बोहरा ने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी धार्मिक आस्था और भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। श्रावण मास के शुभ अवसर पर  कांवड़ यात्रियों की सेवा करने का हमें पुण्य अवसर मिल रहा है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। भजन संध्या में भी हजारों की संख्या में आप सभी की उपस्थिति हमें अपने इन प्रयासों को निरंतर जारी रखने के लिए बल प्रदान करती है। हमारी धार्मिक परंपरा व संस्कृति को जिवंत रखने और हमारी आने वाली पीढ़ियों को इससे अवगत कराने के लिए इतनी कठिन यात्रा करके पधारे कांवड़ियों की सुविधा, सात्विक भोजन एवं विश्राम हेतु यहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान के सदस्यों द्वारा भी उनकी सुविधा में कोई कमी न हो उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 
आज सभी के साथ भोजन करने का भी अवसर हमें मिला। इस दौरान उन सभी कांवड़ यात्रियों से बातचीत भी की और उन्होंने इस यात्रा को लेकर अपने जो विचार मुझसे साझा किये वह मेरे लिए भी एक प्रेरणा है। उन्होंने जिस उत्साह के साथ बताया कि यह यात्रा उनके लिए कठिन नहीं बल्कि बहुत ही आनंदित करने वाली है और भोलेनाथ का आशीर्वाद उनके साथ है। उनकी यह बात सुनकर मुझे भी प्रेरणा मिली की जब आप अपने लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं तो उसे पूरा करने के लिए अपना पूरा प्रयास करें और फिर जब सफलता आपको मिलती है तो उससे बड़ा कोई आनंद नहीं है। हमने भी जो संकल्प पंडरिया विधानसभा की समृद्धि और जनता की खुशहाली के साथ ही धार्मिक परंपरा को सहेजने का जो संकल्प किया है उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करती रहूंगी और पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों को पूरा करती रहूंगी। मैं भोलेनाथ से प्रार्थना करती हूँ की हर पथ में आप सभी का सहयोग,मार्गदर्शन मुझे मिलता रहे।

Post a Comment

0 Comments