NEWS :-कवर्धा गुरुकुल के विद्यार्थियों ने कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन व ब्लूम ओलम्पियाड फाउंडेशन के तत्वाधान में लहराया परचम, किया छत्तीसगढ़ क़ो गौरवान्वित
कवर्धा- नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे इण्डिया आर्गनाइजेशन तथा ब्लूम ओलम्पियाड फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिताओं में परचम लहराकर शाला परिवार को पूरे छत्तीसगढ़ में गौरवान्वित किए है। कराटे इण्डिया आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अदिति मानिकपुरी जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान व राष्ट्रीय स्तर की तबला प्रतियोगिता में शब्ददीप सिंह मुटरेजा प्रथम तथा ब्लूम ओलम्पियाड फाउण्डेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में श्रेयांश जैन राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान, सृष्टि चंद्रवंशी तृतीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराए। इन सफल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर शाला प्रभारी प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमारी शाला में पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी पाठ्यक्रियाओं में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को तलाश कर तराशने का भगीरथ प्रयास अनवरत चलता रहता है। यह उसी का प्रतिफल है। संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने महती उपलब्धि पर पूरे विद्यालयीन परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।
0 Comments