NEWS :-प्राथमिक व माध्यमिक शाला सिल्हाटी में कराया गया न्योता भोज

NEWS :-प्राथमिक व माध्यमिक शाला सिल्हाटी में कराया गया न्योता भोज
सिल्हाटी.
बोड़ला ब्लॉक के ग्राम सिल्हाटी में प्राथमिक व माध्यमिक शाला में न्योता भोजन का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों जनप्रतिनिधियों, सरपंच महोदय, पालको व शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। न्योता भोजन में जलेबी, खीर, पूरी सभी लोगों को खिलाया गया। न्योता भोजन शासन द्वारा लागू किया गया है, जिसमें ग्रामीणों, कर्मचारी व अन्य लोगों द्वारा स्कूल में भोजन व्यवस्था कराई जाती है।
इस दौरान सरपंच श्री मुकेश धुर्वे प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री विष्णु लहरे माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती खैरुन निशा, शिक्षक श्री ज्ञान दास कुर्रे, श्रीमती महारानी चंद्रवंशी, श्री पुहुप राम साहु , श्रीमती कविता मानिकपुरी व बच्चे उपस्थित थे। शाला में न्योता भोजन खुशी महिला स्व सहायता समूह सिल्हाटी के द्वारा कराया गया।

Post a Comment

0 Comments