NEWS :-पांडे परिवार द्वारा कोलेगाँव में जल यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा

NEWS :-पांडे परिवार द्वारा कोलेगाँव में जल यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा

कोलेगाँव 
 कोलेगांव में कथा रस वर्षा ग्राम कोलेगांव में स्व.  श्रीमती रामबाई शर्मा की पावन स्मृति में 28 जून से भागवत कथा का श्रद्धा भक्ति का आयोजन उनके सुपूत्र दुष्यंत शर्मा उनके परिवार के द्वारा किया गया है आयोजन भव्य व उल्लासमय जलयात्रा पीठपुजन किया गया प्रारम्भ दिन भागवत कथा का महात्म्य पंडित श्री आशीष पाठक द्वारा श्रोताओं को बताया गया अशांत व अव्यवस्थित जीवन में कथा व सत्संग के कुछ समय यदि व्यक्ति करे तो स्वयं का व समाज का भला हो जाए मनु सतरूप की कथा संयमित व सदाचार पूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देती है तो हिरण्याक्ष की उद्धार की कथा व्यक्ति को लोभ व अतिमहत्वकांक्षाओं से बचना सिखाती है अजामिल की कथा भगवान की महिमा का प्रतिपादन करती है हमारा जीवन भले ही दोषपूर्ण हो पर अपनी गलती से सीख लेकर अपनी उन्नति व कल्याण कर सकते हैं प्रहलाद की कथा का संदेश तो व्यक्ति और समस्तजन दोनों के लिए कल्याणकारी है हिरण्याक्ष ईश्वर को नहीं मानता वह भोगवादी जीव व अपने आप को सर्वस्व और सर्वशक्तिमान मानता है वह अपना विचार व सिद्धांत अपने पुत्र प्रहलाद पर भोपना चाहता है कोई अच्छा या बुरा विचार यदि किसी व्यक्ती मेंतक सीमित रहे तो समाज उतना प्रभावित नहीं होता पर व्यक्ति का विचार एक तानाशाही व्यवस्था में परिणित हो जाए तो समाज व राष्ट्र के लिए घातक होता है भगवान नरसिंह अवतार लेकर अपने भक्त प्रहलाद को बचाने एक तानाशाही व्यवस्था का अंत ही है कथा के पांचवे दिन सूर्यवंश वर्णन के क्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र के माध्यम में समाज मुख्यधारा में विलम हुए व्यक्तियों के उत्थान की कथा है चंद्रवंश में भगवान श्री कृष्ण का अभिरभाव होता है उनके द्वारा सामाजिक राजनीतिक बुराइयों का अंत करने वाली है का कुशल मार्गदर्शन है क्षेत्रों के जनता अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ ले रहे हैं आयोजन का समय सुबह 9:00 बजे से हरी इच्छा तक  श्रीमद् भागवत कथा दुष्यंत शर्मा के निवास में हो रहा है जिसका मुख्य यजमान  श्रीमती श्रद्धा दुष्यंत शर्मा

Post a Comment

0 Comments