NEWS :-कागजों में चल रहा है आयुर्वेदिक विभाग, उदासीन रवैया से नही मिलता आम जनों को लाभ सिर्फ कार्यालय में बैठकर मोटी तनख्वा लेते है जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, कवर्धा जिले में फर्जी आयुर्वेदिक वैद्य की भीड़, कर रहे नाड़ी देखकर हर बीमारी दूर करने का दावा, आयुर्वेद अधिकारी गहरी नींद में

NEWS :-कागजों में चल रहा है आयुर्वेदिक विभाग, उदासीन रवैया से नही मिलता आम जनों को लाभ 
सिर्फ कार्यालय में बैठकर मोटी तनख्वा लेते है जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी 

कवर्धा जिले में फर्जी आयुर्वेदिक वैद्य की भीड़, कर रहे नाड़ी देखकर हर बीमारी दूर करने का दावा, आयुर्वेद अधिकारी गहरी नींद में 
कवर्धा 
जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का जिम्मा सिर्फ स्वास्थ विभाग का ही नही बल्कि आयुर्वेदिक विभाग का भी है जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कवर्धा के अधीन
शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय का संचालन  दशरंगपूर 
मरका  पिपरिया रबेली चचेड़ी   कोयलरी पोड़ी चिल्फी मडमरा वीरेंद्र नगर सूरजपुर जुनवानी सिंघनगढ़ रणबीरपुर कुंडा बगाहमुडा दुल्लापुर मोहगांव भंडकुंडरा में किया जाता है 
इन औषधालय में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एवं 
औषधालय सेवक/मसाजर(पुरुष/महिला)/चोकीदार/वार्ड ब्वाय/रसोईया/किचन सर्वेंट/स्वीपर 
 आयुर्वेदिक स्वास्थ कार्यकर्ता महिला दाई के पद स्वीकृत होते है 
जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी का कार्य  इन औषधालय के द्वारा  आम जनता को आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से  प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य से सबंधी देखभाल तथा सेवाओं विकास समन्वय और समीक्षा करना तथा अधीन के आयुर्वेदिक उपचार केंद्र तथा औषधालय का औचक निरीक्षण करना होता है
आयुर्वेद औषधालय इस लिए खोला गया  ताकि लोग आयुर्वेदिक दवाईयों की ओर भी रूचि रखे। लेकिन जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के  द्वारा निरीक्षण न किए जाने के औषधालयों की ओर ध्यान नहीं देते कार्यरत कर्मचारियों नदारत रहते है आधे से अधिक आयुर्वेद औषधालय  में  एक समय के बाद ताला लगा रहता है  यह कैसे संचालित हो रहे हैं जांच का विषय है  इसी के चलते फर्जी आयुर्वेदिक वैद्यों की भीड़ जिला कवर्धा में बढ़ गई है उक्त फर्जी आयुर्वेदिक वैद्य के द्वारा मोतिया बिंद आपरेशन के बिना इलाज का दावा किया जा रहा है तथा नाड़ी परीक्षण कर कैंसर किडनी फेल एनिमिया जैसे रोगों का इलाज का दावा किया जाता है 
जिसके लिए जिम्मेदार जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी चैन की नींद सो रहे है एवं आयुर्वेदिक विभाग भगवान भरोसे हैं एवं आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारी सिर्फ मोटी तनख्वा ले कर मजा कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments