NEWS :-विष्णुदेव साय सरकार में बजरंग दल के नेता सुरक्षित नहीं :- तुकाराम चंद्रवंशी, भाजपा सरकार में बजरंग दल नेता की हत्या,प्रशासन से न्याय न मिलना शर्मनाक - तुकाराम चंद्रवंशी

NEWS :-विष्णुदेव साय सरकार में बजरंग दल के नेता सुरक्षित नहीं :- तुकाराम चंद्रवंशी

 भाजपा सरकार में बजरंग दल नेता की हत्या,प्रशासन से न्याय न मिलना शर्मनाक - तुकाराम चंद्रवंशी
 
कवर्धा 
बलरामपुर जिले में 27 मई को बजरंग दल नेता सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या मामले में प्रशासन से न्याय नहीं मिलने पर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उनके अपने ही संगठन के नेता सुरक्षित नहीं है तो फिर ऐसे में पूरे प्रदेश की जनता की सुरक्षा का दावा करना साय सरकार के मुंह से बेइमानी लगता है ।
तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया बीते 27 मई को बजरंगदल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या पर विश्व हिंदू परिषद  ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री रामविचार नेताम जैसे अनुभवी व जिम्मेदार नेता अपने दायित्व से पूरी तरह विमुख होकर एक संवेदनहीन प्रशासक की तरह इस मामले में व्यवहार कर रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद ने यह भी कहा कि हिंदूवादी सरकार से हिंदू संगठन इस तरह के व्यवहार की अपेक्षा नहीं कर रहा था बलरामपुर जिले में बजरंग दल के पदाधिकारी की हत्या मामले में सही आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी तक दे दी।
विश्व हिंदू परिषद का आरोप है बलरामपुर  पुलिस भी इस हत्याकांड पर पर्दा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं पुलिस हत्या का एंगल को मोड़कर सुजीत की मौत करंट लगने से बता रहे है जबकि विश्व हिंदू परिषद का दावा है कि मृतक सुजीत स्वर्णकार के शरीर में पेट और जांघ पर धारदार हथियार से वार किया गया है और उंगलिया और गर्दन तोड़ा गया है यह घटनाक्रम पुलिस के पंचनामा में उल्लेख होने का बात कहा है । 
विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि मृतक को हलाल कर अधमरा अवस्था में करंट लगाया गया तड़पा कर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया । 
श्री चंद्रवंशी ने कहा कृषि मंत्री रामविचार नेताम के गृह जिला में बजरंग दल की नेता की हत्या बेहद शर्मनाक है और उसे पर पुलिस का यह दोहरा रवैया भी कई प्रश्नों को जन्म देता है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है आखिरकार यह सब हत्या को छुपाने का प्रयास है या फिर भाजपा के बड़े नेता के इशारे पर जंगल में तरंगित तार बिछाने वाले 3 लोगो की गिरफ्तारी खाना पूर्ति है और हत्यारों को बचाने का यह सोची समझी साजिश है अब देखना लाजमी है कि आखिर कब तक इस मामले सीबीआई जांच कर मृतक के परिजनों को सरकार से न्याय मिलेगा और दोषियों पर कब तक कार्रवाई होगी ।

Post a Comment

0 Comments