NEWS :-तुकाराम चंद्रवंशी ने सामान्य सभा बैठक में खाद,बीज और विद्युत की समस्या का उठाया मुद्दा
जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने विभागीय अधिकारियों पर जमकर बिफरे
कवर्धा. रियाज अत्तारी
तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया बीते दिनों खाद की कमी को लेकर कलेक्टर से शिकायत किया था मगर अब भी समितियों में खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में नही है ।इसके साथ ही श्री चंद्रवंशी ने विद्युत विभाग में सैकड़ों ट्रांसफार्मर की कमी को बताया ट्रांसफार्मर ट्यूबेल लाइन का जल चुका है मगर विद्युत विभाग के पास पर्याप्त सुविधा न होने की वजह से किसानों में खासी दिक्कत हो रहा है ।
इसके साथ ही तुकाराम चंद्रवंशी ने जल जीवन मिशन के कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने कि बात कहा ।
श्री चंद्रवंशी ने बताया सत्ता पक्ष के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरस्वती साहू जो भी ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते कहा कोईलारझोरी उपस्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन लगाने के 200 राशि माँगा जाता है और कोई भी उपचार निशुल्क नही होने का बात कही इसके साथ ही सत्ता पक्ष के पंडरिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती समुंद कुर्रे ने विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था का दुखड़ा सुनाई और बताई बिजली की शिकायत करने पर बिजली विभाग के लाइनमेन जनपद अध्यक्ष के घर का कनेक्शन ही काट दिए और ऐसा ही मामला बोड़ला जे ई ने दलदली में बिजली बंद की शिकायत करने पर पूर्व सरपंच के घर का लाइन काट दिया था इन सब प्रशासनिक गुंडागर्दी को तुकाराम चंद्रवंशी ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई करने का मांग किया ।
0 Comments