जिले में नहीं थम रहा है निजी वाहनों का सरकारी दुरुपयोग पुलिस विभाग की स्क्रपियो गाड़ी सीजी जे जी 4693 चढ़ी सांड के ऊपर, बुरी तरह से चढ़ी गाड़ी मौके पर सांड की दर्दनाक मौत,शराब के नशे में थे ड्राइवर और सहयोगी, मामले दबाने की कोशिश

जिले में नहीं थम रहा है निजी वाहनों का सरकारी दुरुपयोग पुलिस विभाग की स्क्रपियो गाड़ी सीजी जे जी 4693 चढ़ी सांड के ऊपर, बुरी तरह से चढ़ी गाड़ी मौके पर सांड की दर्दनाक मौत,शराब के नशे में थे ड्राइवर और सहयोगी, मामले दबाने की कोशिश 
कवर्धा जिले के भोरमदेव मार्ग में गोदना रिसोर्ट के पास  एक स्कॉर्पियो जिसमे नीली बत्ती लगाई हुई एवं आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेज रफ्तार से एक  सांड के ऊपर गाड़ी चला दी जिससे सांड की मौके पर ही मौत हो गई जिसे बड़ी मशक्कत से निकाला गया  प्रत्यक्ष दर्शन के मुताबिक स्कॉर्पियो वाहन तेज रफ्तार में थी एवं घटना में ड्राइवर एवं उसकी सहयोगी नशे में था, 
खबर मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने उक्त वाहन से नीली बत्ती सायरन स्वयं निकाल कर मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया,
गौरतलब है कि जिला पुलिस विभाग द्वारा  उप पुलिस अधीक्षक  व इनसे उच्च  राजपत्रित अधिकारियों को दौरा एवं शासकीय कार्य हेतु निजी वाहन का अधिग्रहण किया जाता है परंतु देखा गया है कि पुलिस विभाग के अधिकारी इसका निजी उपयोग भी करते है,
प्राय यह देखा गया है कि सक्षम अधिकारियों की गैर मौजूदगी में ऐसे निजी अधिग्रहण किए हुए नीली बत्ती वाहनों मैं ड्राइवर एवं पुलिस विभाग के निचले स्तर के कर्मचारी रॉब दिखने एवं सैर सपाटा के लिए उक्त वाहनों का प्रयोग करते हैं 
अब यह जांच का विषय है कि जिले के पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव क्या इस मामले में संज्ञान लेंगे एवं दोषियों पर कार्यवाही करेंगे कि नहीं उक्त निजी अधिग्रहण किए हुए नीली बत्ती वहां कि अधिकारियों अधिकारी के द्वारा कार्य में लिया जा रहा था इसकी जांच होगी या नहीं क्योंकि घटना स्थल पर पहुंचे उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी ने उक्त वाहन से नीली बत्ती हटाकर मामले को प्रथम दृष्टया रफा दफा एवं दबाने का प्रयास किया है ऐसे में पशु की अकाल मृत्यु काफी दुखद है क्या पुलिस विभाग उक्त पशु का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराएगा यह नहीं यह जांच का विषय है एवं जिले के पुलिस कप्तान उक्त वहां के ड्राइवर एवं सहयोगी के ऊपर पुलिसिया कार्रवाई करेंगे या नहीं या मामले को दबा देंगे यह जांच का विषय है.

Post a Comment

0 Comments