NEWS :-यूनिक कान्वेंट स्कूल कवर्धा के बच्चों ने रची इतिहास

NEWS :-यूनिक कान्वेंट स्कूल कवर्धा के बच्चों ने रची इतिहास 
कवर्धा 
हमारे शहर कवर्धा के लिए अत्यंत गर्व एवं गौरव की बात है कि यूनिक कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कवर्धा के बच्चों ने इंटरनेशनल सोशल अवार्ड में प्रतियोगिता में भाग लिए थे जिनमें से दो बच्चों ने जोनल में टॉप किया और अत्यंत हर्ष की बात यह है कि इनमें यूनिक कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के कुल 22 बच्चों ने भाग लिया था और सभी के सभी 22 बच्चों ने अपने ग्रुप में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस इंटरनेशनल अवार्ड का मुख्य विषय एसएसटी ,सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी भाषा होता है और यह अपने आप का एक अलग कंपटीशन होता है जिसमें सब्जेक्ट पर दक्षता हासिल करने के लिए यह प्रतियोगिता होता है sof एक संस्था है जो इंटरनेशनल कंपटीशन करवाता है इन विषयों पर जिसमे यूनिक कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने वहां पर एक अपना परचम लहराया इसके लिए यूनिक कान्वेंट स्कूल और बच्चे बधाई के पात्र हैं जिन्होंने एक कवर्धा को अपना पहचान दिलाया इस पर संस्था के डायरेक्टर एवं प्राचार्य महोदिया ने सभी बच्चों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया ।

Post a Comment

0 Comments