NEWS :-जिले में नेत्र शिविर भ्रामक प्रचार एमबीबीएस डॉ. के द्वारा मोतिया बिंद बिना आपरेशन के ठीक करने का दावा बिना अनुमति के शिविर का आयोजन स्वास्थ विभाग मौन, आँखों से खिलवाड़ आखिर कब तक
कवर्धा
जिले के साहू छात्रवास में मां विंधवासिनि मंदिर के पास कवर्धा में नेत्र शिविर आयोजित किया गया है जिसमें एमबीबीएस डॉ. के द्वारा दावा किया गया है कि परंपरागत वन औषधि को डालने से चश्मा छूट जाता है तथा मोतिया बिंद आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती और नेत्र ज्योति बढ़ती है एवं लिवर कैंसर किडनी लकवा एनमिया स्त्री रोग का इलाज का दावा किया जाता है
एक और जिला स्वास्थ विभाग की टीम मोतिया बिंद मुक्त करने के लिए प्रयास करती है
ऐसे में एमबीबीएस डॉ. की सेवा जिला स्वास्थ विभाग को लेनी चाहिए ताकि बिना आपरेशन के मोतियोंबिंद ठीक हो जाए और अन्य रोगियों को लाभ मिल सके शासन का पैसा बचे
अब मोतियाबिंद का इलाज बिना ऑपरेशन का दावा करने वाले एमबीबीएस डॉ का दावा या दवा सही है की नही इसकी एवं शिविर की अनुमति जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से ली गई है की नही इसकी जांच अति आवश्यक है, इनकी एमबीबीएस डिग्री एवं इनके इलाज के दावे की जांच होना अति आवश्यक है
जाने क्या कहते है नेत्र विशेषज्ञ
जिले के निजी नेत्र विशेषज्ञ एवं सूर्या नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ दिलीप सिंह से मोबाइल में इस विषय की चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि
बिना आपरेशन के मोतिया बिंद का इलाज संभव नहीं है
हालांकि बिना बेहोशी के इंजेक्शन एवं बिना चीर फाड़ के आधुनिक विधि से मोतिया बिंद का आपरेशन मैं स्वयं करता हूं जिसमे मरीज को भर्ती होने की आवश्यक्ता नही होती अब मुझे आपके द्वारा पता चला कि एमबीबीएस डॉ के द्वारा मोतिया बिंद का बिना आपरेशन का इलाज किया जा रहा है तो हो इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, इसकी पड़ताल करना मीडिया एवं स्वास्थ विभाग का है
जिला चिकित्सालय में नहीं है नेत्र विशेषज्ञ इसी लिए नहीं हो रहे आपरेशन सूत्र
जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जाय जी से एमबीएसस डॉ. के द्वारा मोतिया बिंद का इलाज बिना ऑपरेशन करने के दावा करने वाले डॉ. एवं जिला चिकित्सालय में मोतिया बिंद आपरेशन नही होने की जानकारी पूछी गई तो उनके कथन अनुसार
बिना आपरेशन के मोतिया बिंद का इलाज का दावा करना शायद तक संभव नही है इस विषय की जानकारी ज्यादा मुझे नही है
जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकीय अवकाश में है मोतिया बिंद आपरेशन रुके नहीं इसके लिए मैं स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा एवम पत्र लिखकर अवगत कराया था
जिस से अब रायपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय में हफ्ते में निर्धारित तिथि को आपरेशन करने आते हैं मोतिया बिंद आपरेशन सुचारू रूप से जिला चिकित्सालय में चालू है अभी पिछले हफ्ते में ही 30 आपरेशन हुआ है जिसकी खबर समाचार पत्र में भी छपी थी
आमजन से अपील है
अब बिना आपरेशन के मोतिया बिंद इलाज के भ्रामक प्रचार में न आवे जिला चिकित्सालय नेत्र विभाग ने नियमित रूप से जांच एवं आपरेशन हो रहे है सुविधा का लाभ उठाए, डॉ केके ध्रुव सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय कबीरधाम नें जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन हो रहा है, आप सब इसका लाभ लें,किसी के बहकावे में न आये,
जब इस संबंध में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा की, मै इस मामले कों देखवाता हु, बिना ऑपरेशन के मोतियाबिंद दूर होना संभव नहीं है. जाँच कर कार्यवाही की जायेगी.
0 Comments