NEWS :-ढकोसलाबाजी के लिए गृह मंत्री ने जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा, भाजपा नेता उड़ा रहे सविंधान की धज्जिया :-तुकाराम चंद्रवंशी

NEWS :-ढकोसलाबाजी के लिए गृह मंत्री ने जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा, भाजपा नेता उड़ा रहे सविंधान की धज्जिया :-तुकाराम चंद्रवंशी 

कवर्धा 
जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा जी का इस्तीफा पूर्णता अनुचित है केवल मात्र ढकोसलाबाज़ी है जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने पंचायत राज नियमों का हवाला देते हुए बताया पंचायती राज अधिनियम धारा 38 में स्पष्ट उल्लेखित है यदि किसी पंचायत के किसी पद धारी पदावधि का अवसान होने के पूर्व उसकी मृत्यु हो जाना है या उसके विरुद्ध विश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने या उसको हटा दिए जाने या उसके द्वारा त्यागपत्र दिए जाने या उसके राज्य विधानसभा का सदस्य संसद के किसी सदन का सदस्य हो जाने की दशा में यह समझा जाएगा कि ऐसे पद में आकस्मिक रिक्ति हो गई है एवं धारा 32 में लिखा है कि किसी जिला पंचायत अध्यक्ष या उपाध्यक्ष संसद के किसी सदन का राज्य विधानसभा का सदस्य किसी सहकारी सोसाइटी का सभापति उप सभापति हो जाता है तो उस बारे में यह समझ आ जाएगा कि उनसे यथा स्थिति अध्यक्षा उपाध्यक्ष के रूप में अपना पद उस तारीख से रिक्त कर दिया जाएगा इसमें सदस्य के इस्तीफे का कोई भी प्रावधान पंचायती राज अधिनियम में नहीं है ।
श्री चंद्रवंशी ने कहा विजय शर्मा जी के सामने ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो आदर्श आचार संहिता में कार्यालय पहुंच कर इस्तीफा दे रहे है,  जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा विधानसभा चुनाव लड़ने का पूर्व अगर दिया जाता तो वह उचित था विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद जिला पंचायत सदस्य पद स्वमेव शून्य माना जाता है ऐसे में गृह मंत्री विजय शर्मा जी का इस्तीफा दे देना केवल ढकोसले बाजी को दर्शाता है, इतनी ही नैतिकता थी तो विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात त्वरित रूप से देना था 
इससे पूर्व भी विजय शर्मा जी ने नियम विरुद्ध उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लिए है जो कि पूर्णता असंवैधानिक है ।
संविधान के प्रावधानों का धज्जियां उड़ाना अशोभनीय है किंतु भाजपा नेता अवहेलना कर रहे है ।

Post a Comment

0 Comments