NEWS :-छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में शामिल कवर्धा की रिफा जावेरी व यमुना पटेल कों कवर्धा मुस्लिम ट्रस्ट नें जिले का नाम रोशन करने पर,किया सम्मान,
कवर्धा
कवर्धा शहर की होनहार बच्ची रिफा जावेरी नें कक्षा बारहवीं में छत्तीसगढ़ में टॉप टेन शामिल होने पर, मुस्लिम ट्रस्ट कवर्धा के मुत्वल्ली (अध्यक्ष) हनीफ अंजुम व अन्य पदाधिकारी व सदस्यों नें रिफा जावेरी व यमुना पटेल के घर पहुँच कर सम्मानित करते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश में 95. प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने पर कवर्धा जिले वासी गौरवन्वित है, बच्ची की हौसला अफजाई करते हुए उनके शिक्षक व माता पिता अनवर जावेरी, फिरोजा जावेरी व यमुना पटेल के परिजनों से मुलाक़ात कर बधाई दी, साथ ही साथ रिफा जावेरी व यमुना पटेल कों आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, सभी नें रिफा कों बधाई दीं व उज्जवल भविष्य की कम करते हुए देश व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.
0 Comments